वोडाफोन आइडिया के सीईओ अभिजित किशोर बने सीओएआई के अध्यक्ष

नयी दिल्ली 12 जून (वार्ता) दूरसंचार, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी और डिजिटल सेवा क्षेत्र की कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष उद्योग संगठन सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीआेओ) अभिजित किशोर को अपना अध्यक्ष एवं भारती एयरटेल के मुख्य नियामकीय अधिकारी राहुल वत्स को उपाध्यक्ष बनाया है।

वित्त वर्ष 2023-24 के वार्षिक आम बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नये पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी है। श्री किशोर को भारतीय दूरसंचार उद्योग में तीन दशकों से अधिक का विभिन्न कार्यों, संगठनों और क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है। सीओओ की भूमिका से पूर्व वह चीफ एंटरप्राइस बिजनेस ऑफिसर के तौर पर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के एंटरप्राइस कारोबार का नेतृत्व कर रहे थे जहां उन्होंने एक दूरसंचार कंपनी से एक प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में एंटरप्राइस कंपनी के लिए परिवर्तन का नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में वोडाफोन आइडिया ने इस डिजिटल युग में कारोबार हित में इंटीग्रेटेड, आईओटी, मैनेज्ड सर्विसेज़ और सिक्युरिटी जैसी तेज एवं नवीनतम प्रौद्योगिकियों को पेश किया।

श्री वत्स दूरसंचार उद्योग के एक दिग्गज हैं जिन्हें 29 वर्षों का अनुभव है। दूरसंचार एवं प्रसारण लाइसेंसिंग, आर्थिक नियमन, स्पेक्ट्रम प्रबंधन और नियामकीय मुकदमों में उनकी विशेषज्ञता है। भारती एयरटेल के मुख्य नियामकीय अधिकारी के तौर पर श्री वत्स सरकार के साथ संबंधों, इस कंपनी के मोबिलिटी ब्रॉडबैंड, डीटीएच, डेटा सेंटर, सबमैरीन केबल के क्षेत्रों में नीति एवं नियामकीय अंतर्संबंधों, इसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगियों और कारोबार की सभी डिजिटल लाइनों के बीच संबंधों का नेतृत्व करते हैं। वह जीएसएमए के स्पेक्ट्रम पॉलिसी वर्किंग ग्रुप (एसपीडब्लूजी) के चेयर हैं और जीएसएमए के ग्लोबल पॉलिसी ग्रुप और स्पेक्ट्रम स्ट्रैटेजी एंड मैनेजमेंट ग्रुप (एसएसएमजी) के सदस्य हैं। वह भारत में विभिन्न दूरसंचार मानकीकरण निकायों के भी गवर्निंग काउंसल सदस्य हैं।

सीओएआईके महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डाक्टर एसपी कोचर ने श्री किशोर का सीओएआई में स्वागत किया। उन्होंने कहा “हम एक डिजिटल क्रांति के दौर में हैं जहां हमारे समाज, अर्थव्यवस्था और राजकाज के ताने-बाने को बदलने में 5जी एक उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश में लगातार तीसरी सरकार बनी है और हमें उम्मीद है कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम और अन्य प्रगतिशील नीतियां, डिजिटल संसाधनों और अवसरों तक प्रत्येक नागरिक की पहुंच के साथ उनके सशक्तिकरण को और गति देंगी। आज भारत ने खुद को मौजूदा 5जी क्रांति में वैश्विक नेता के तौर पर मजबूती के साथ स्थापित किया है और यह 6जी पर अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ये घटनाक्रम दूरसंचार उद्योग के उदीयमान भविष्य का एक अग्रदूत है और सीओएआई आगे आने वाले अवसरों को लेकर आशावादी है। हम इस राष्ट्र के लिए एक जबरदस्त, समावेशी और टिकाऊ वृद्धि हासिल करने के लिए इस सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं।”

Next Post

दो दिन बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 12 जून (वार्ता) अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने से पहले विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, कैपिटल गुड्स और पावर समेत अठारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत […]

You May Like