मार्बल व्यवसायी के बेटे से दिनदहाड़े 5.25 लाख की लूट

कंधे पर हमला कर स्कूटर से गिराया, चाकू दिखाकर लूटा बैग

हबीबगंज स्थित कीलनदेव टावर के पास हुई वारदात

भोपाल, 2 अगस्त. हबीबगंज इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े स्कूटर सवार दो नकाबपोश बदमाश एक मार्बल व्यवसायी के बेटे से 5.25 लाख रुपये नकद और 2 मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले. घटना पारुल अस्पताल और कीलनदेव टावर के बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए. घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश नकाब पहने हुए थे. उन्होंने पहले स्कूटर सवार युवक को गिराया और फिर चालू दिखाकर डिग्गी में रखा नोटों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक मालवीय नगर निवासी अब्दुल सत्तार मार्बल कारोबारी हैं. उनकी लालघाटी समेत शहर के अन्य स्थानों पर मार्बल की दुकानें हैं. सत्तार के बेटे अहमद राजा (18) ने इसी साल बारहवीं कक्षा पास की है और फिलहाल घर पर ही रहता है. शुक्रवार को सत्तार ने बेटे को सवा पांच लाख रुपये का एक चैक दिया, ताकि वह बैंक से पैसा निकाल कर ले जाए. अहमद ने पुलिस को बताया कि वह चैक लेकर अरेरा कालोनी स्थित निजी बैंक पहुंचा. उस वक्त उसके पास आधार कार्ड नहीं था, इसलिए अपने एक दोस्त को बुलाया. दोस्त ने अपना आधार कार्ड लगाकर सवा पांच लाख रुपये का भुगतान प्राप्त किया और अहमद को दे दिया. अहमद ने उक्त रुपये अपने बैग में रख लिए. उसके बाद वह लालघाटी स्थित दुकान पर जाने के लिए स्कूटर से रवाना हो गया. उस वक्त बारिश हो रही थी, इसलिए उसने अपने दोनों मोबाइल फोन भी बैग के अंदर ही रख लिए थे. पहले गिराया, फिर चाकू अड़ाकर लूट लिया अहमद ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ से पौने दो बजे के बीच वह पारुल अस्पताल से कीलनदेव टावर की तरफ जा रहा था. इसी बीच एक स्कूटर पर सवार नकाबपोश दो बदमाश उसके नजदीक पहुंचे और गालियां देने लगे. हेलमेट लगा होने के कारण वह उनकी बात ठीक से नहीं सुन पाया तो एक नकाबपोश ने चाकू की मूठ उसके कंधे पर मारी. इससे वह अनियंत्रित होकर स्कूटर समेत गिर पड़ा. अहमद के गिरते ही बदमाशों ने उसे अड़ाकर चाबी छीन ली और डिग्गी खोलकर उसमें रखा नोटों से भरा बैग लेकर भाग निकले. अहमद जब तक शोर मचाता, उसके पहले दोनों बदमाश वहां से गायब हो चुके थे. मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस राहगीरों से मिली सूचना के बाद इलाके में गश्त कर रही डायल 100 पहुंची. उसके बाद एमपी नगर और हबीबगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. इसी बीच अहमद के माता-पिता भी मौके पर पहुंच चुके थे. पुलिस ने अहमद की रिपोर्ट पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. रैकी के बाद दिया घटना को अंजाम पुलिस का अनुमान है कि बदमाश बैंक से ही उसका पीछा कर रहे होंगे और रास्ते में मौका मिलने पर घटना को अंजाम दिया. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद कुछ दुकानदारों का कहना था कि उन्हें वारदात की जानकारी पुलिस के पहुंचने पर मिली. इधर व्यवसायी ने बेटे के एक दोस्त पर शंका जाहिर की है. वह काफी दिनों से कुछ रुपयों की मांग कर रहा था. पुलिस पूरे घटनाक्रम का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

 

00000000000

 

लगातार बारिश के चलते मध्यप्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर

जानमाल की सुरक्षा के लिए जारी की एडवायजरी

भोपाल, 2 अगस्त. मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बरसात के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आमजन से पुलिस ने अपील की है कि अपनी जानमाल की सुरक्षा के लिए एडवायजरी का पालन गंभीरता से करें. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जलभराव के संभावित स्थल, पुल-पुलिया, रपटों, प्राकृतिक झरनों एवं पिकनिक स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा किसी भी व्यक्ति को जोखिम भरा दुस्साहस न करने दिया जाए. जहां भी पुल-पुलियों, रपटों पर पानी का बहाव हो, वहां पर आवाजाही पूरी तरह रोकना सुनिश्चित किया जाए. 24 घंटे कार्यशील मॉनिटरिंग कक्ष प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय पुलिस बाढ़ नियंत्रण/मॉनिटरिंग कक्ष की स्थापना की गई है, जो आपदा के समय 24 घंटे कार्यशील हैं. बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रभारी अधिकारी (नोडल अधिकारी) नियुक्त किए गए हैं. बाढ़ के समय बचाव कार्य हेतु जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के तैराकों/बाढ़ राहत कार्य के लिए प्रशिक्षित जवानों की सूची तैयार है तथा सभी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इससे विपदा के समय उनका उपयोग किया जा सके. इसी तरह तहसील मुख्यालय के थानों पर भी आवश्यकतानुसार बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. बाढ़ की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश जिले में बांधों से छोड़े जाने वाले पानी के संबंध में 24 घंटे पूर्व प्रभावित ग्रामों के लोगों को ग्राम कोटवार, नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के माध्यम से अलर्ट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. ग्राम कोटवार को वर्षा के दौरान ऐसे नाले, नदियों, पुल एवं रपटों जिन पर बाढ़ आती है, इन पर निगाह रखने एवं बाढ़ की स्थिति होने पर क्षेत्रीय थानों/पुलिस चौकियों को तत्काल जानकारी देने हेतु पाबंद किया गया है. प्रदेश के रेल मार्गों की स्थिति की जानकारी निरंतर प्राप्त करने और अतिवृष्टि व बाढ़ से रेल मार्ग अवरूद्ध होने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इन जिलों में बरती जा रही विशेष सतर्कता प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, श्योपुर, अशोकनगर, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली में विशेष हाई अलर्ट है. इन जिलों में कई मार्ग भारी वर्षा के कारण बंद कर दिए गए हैं. अतिवृष्टि से आपदा की स्थिति में जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के तैराकों/बाढ़ राहत कार्य के लिए प्रशिक्षित जवानों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी विभागों से समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं.

Next Post

अतिवर्षा को देखते हुए सजगता और सतर्कता जरूरी: यादव

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 02 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अतिवर्षा को देखते हुए आवश्यक सजगता और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सभी बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करें और आवश्यकता होने पर […]

You May Like