लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को 167 रनों का लक्ष्य

लखनऊ 14 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत (63) की अर्धशतकीय और मिचेल मार्श (30) रन की पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहला विकेट छह रन और उसके बाद दूसरा विकेट 26 के स्कोर पर गवां दिया। एडन मारक्रम (छह) और निकोलस पूरन (आठ) रन बनाकर आउट हुये। के बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत ने मिचेल मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। 10वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने मिचेल मार्श (30) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। आयुष बडोनी (22) को जडेजा की गेंद पर धोनी ने स्टंप आउट किया। अब्दुल समद (20) को पतिराना की गेंद पर धोनी ने रनआउट किया। ऋषभ पंत को भी पतिराना ने आउट किया। दोनों ही विकेट 20वें ओवर में गिरे। ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (63) रनों की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर (छह) के रूप में लखनऊ का सातवां विकेट गिरा। उन्हें भी पतिराना ने आउट किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा और मतीशी पतिराण ने दो-दो विकेट लिये। खलील अहमद और अंशुल काम्बोज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

किंग ने आईपीएल में मचायी धूम

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 14 अप्रैल (वार्ता) जानेमाने रैपर-गायक किंग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से धूम मचा दी। किंग ने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत […]

You May Like

मनोरंजन