पुतिन ने आईएईए को हमले के प्रयास के बारे में बताया

मॉस्को, 22 अगस्त (वार्ता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को उनके कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) पर हमले के प्रयास के बारे में सूचित किया है और विशेषज्ञों को भेजने का वादा किया गया है।

कुर्स्क, ब्रांस्क और बेलगोरोड क्षेत्रों पर एक बैठक में श्री पुतिन ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने वादा किया है कि वे स्वयं आएंगे और स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञ भेजेंगे।”

श्री पुतिन ने उम्मीद जताई कि संगठन एनपीपी में स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों को भेजेगा।

Next Post

नशे का कारोबार करने वालों पर हो कडी कार्यवाही: योगी

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सहारनपुर 22 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर जिले में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि जन शिकायतों, आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन में […]

You May Like