शत-प्रतिशत हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करना करें सुनिश्चित: रीती

० मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का हुआ शुभारंभ, सरेठी में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का हुआ आयोजन

नवभारत न्यूज

सीधी 11 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ सीधी जिले में भी मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान तथा जन कल्याण पर्व का शुभारंभ किया गया। जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत सरेठी में विधायक सीधी रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य तथा जनपद पंचायत सीधी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार की अध्यक्षता में अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिविर सम्पन्न हुआ।

विधायक सीधी श्रीमती पाठक ने कहा कि लोगो के जीवन में खुशहाली लाने तथा केन्द्र सरकार और राज्य शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभांवित करने मुख्यमंत्री की पहल पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित किए जाएंगे। संपर्क दल घर-घर सर्वे कर छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करेंगे तथा समय-सीमा में प्रत्येक पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करेंगे तथा समय-सीमा में प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की मंशानुसार अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अभियान को पूरी गंभीरता से लें। शिविर की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। शिविर के पहले ग्राम वासियों को सूचित करें, पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उनके आवेदन प्राप्त कर लें तथा शिविर के दि नही उन्हें लाभांवित करने की कार्यवाही करें। यह एक कामकाजी शिविर है इसके सकारात्मक परिणाम मिलने चाहिए तथा लोगों के जीवन में खुशहाली आनी चाहिए। अभियान के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आवेदनों के निराकरण की प्रगति से प्रति सप्ताह अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

विधायक ने ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक रहने तथा अधिकारपूर्वक योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की है। विधायक ने कहा कि हमें एक-दूसरे पर विश्वास रखना होगा और मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने ग्रामवासियों को उनके क्षेत्र में हो रहे कार्यों की निगरानी रखने तथा ग्रामसभा में सहभागिता करने के लिए कहा। जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अब मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान से छूटे हुए हितग्राहियों को लाभांवित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।

००

शिविर में आये 53 आवेदन

शिविर में एसडीएम गोपदबनास नीलेश शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत अशोक तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सभी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के 5, प्रधानमंत्री आवास के 16, राजस्व विभाग के 9, पशुपालन विभाग के 5, महिला बाल विकास विभाग के 9, पीएचई के 5, ऊर्जा विभाग के 3 तथा वन विभाग का 1 कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए। विधायक ने खराब हैण्डपंपो को एक सप्ताह के अंदर सुधारने, खराब ट्रांसफार्मर बदलने तथा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत खंधो ग्राम में विद्युतीकरण, सडक़ निर्माण तथा विद्यालय के उन्नयीकरण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

०००००००००००००

Next Post

ट्रक ड्राईवर व कंडेक्टर की दर्दनाक मौत

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडला। नेशनल हाईवे 30 पदमी चौराहा में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुधवार की सुबह एक ट्रक ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई और कंडेक्टर भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो ट्रक एक […]

You May Like