बेंगलुरु 11 दिसंबर (वार्ता) अजिंक्य रहाणे (84), पृथ्वी शॉ (49), सूर्यांश हेगड़े (नाबाद 36) और शिवम दुबे (नाबाद 37) की आतिशी पारियों की मदद से मुंबई ने बुधवार को विदर्भ को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 83 रन जोड़े। सातवें ओवर में दिपेश परवानी ने पृथ्वी शॉ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पृथ्वी शॉ ने 26 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए (49) रन बनाये। नौवें ओवर में यश ठाकुर ने शतक की ओर बढ़ रहे अजिंक्य रहाणे को आउट कर पवेलियन भेज दिया। अजिंक्य रहाणे ने 45 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुये (84)रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर (पांच) और सूर्यकुमार यादव (10) रन बनाकर आउट हुये। शिवम दुबे ने 22 गेंदों में (नाबाद 37) और सूर्यांश हेगड़े ने 12 गेंदों में (नाबाद 36) रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 19.2 ओवर मेें चार विकेट पर 224 रन बनाकर छह विकेट से जीत दिला दी।
विदर्भ की ओर से दिपेश परवानी ने दो विकेट लिये। हर्ष दुबे और यश ठाकुर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के लिए अथर्व तायडे और करुण नायर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। छठे ओवर में अथर्व अनकोलेकर ने करूण नायर को बोल्ड कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में तनुष कोटियान ने पार्थ रेखड़े (एक) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अपूर्व वानखड़े ने अथर्व तायडे के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। 15वें ओवर में अथर्व अनकोलेकर ने अथर्व तायडे को पगबाधा आउट किया। अर्थव तायडे ने 41 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए (66) रन बनाये। 17वें में सूर्यांश हेगड़े ने अपूर्व वानखड़े को बोल्ड कर दिया। अपूर्व वानखड़े ने 33 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (51) रनों की पारी खेली। कप्तान जितेश शर्मा (11), मंदार महाले (13) रन बनाकर आउट हुये। शुभम दुबे 19 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए (43) रन पर नाबाद रहे। विदर्भ ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मुम्बई की ओर से अथर्व अनकोलेकर और सूर्यांश हेगड़े ने दो-दो विकेट लिये। तनुष कोटियान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।