हम एक इकाई के तौर पर बल्लेबाजी नहीं कर सके: पाॅटीदार

बेंगलुरु, 19 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली का हार का ठीकरा खराब बल्लेबाजी पर फोड़ते हुये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उनके बल्लेबाज एक इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर सके।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पाटीदार ने कहा “ वर्षा के बाद विकेट में नमी के कारण शुरु में बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा मगर यह कोई बहाना नहीं है। सच तो यह है कि हम एक इकाई के तौर पर बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस विकेट पर साझेदारी निभाना जरुरी था। टिम डेविड ने इसी विकेट पर नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली मगर अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक था। हम इस मैच को एक सबक के तौर पर लेना पसंद करेंगे।”

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत का श्रेय फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल और युवा बल्लेबाज नेहल बढेरा को देते हुये कहा कि चहल एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। उनकी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं कर सकता। उन्होने कहा “ मैने उनसे मैच के पहले कहा था कि वह रन बचाने के बजाय विकेट लेने पर अपना ध्यान लगायें जिससे रनो की रफ्तार वैसे ही थम जायेगी। उन्होने वैसा ही किया और रजत पाटीदार और जितेश शर्मा के महत्वपूर्ण विकेट झटके। बाकी काम अर्शदीप सिंह,हरप्रीत बराड़ और मार्को यानसन ने कर दिया।”

बढेरा की तारीफ करते हुये अय्यर ने कहा, “ निश्चित तौर पर आपको एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करे। नेहल का रवैया आज शानदार था। उम्मीद है कि आगे भी वह इसी फॉर्म को बरकरार रखेंगे।”

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम आरसीबी और पीबीकेएस के बीच बारिश से प्रभावित मैच 14-14 ओवर का कर दिया गया था जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 95 रन बनाए जिसके जवाब में पंजाब ने विजय लक्ष्य 12.1 ओवर में हासिल कर दिया था। पंजाब को ओर से नेहल वढेरा ने 19 गेंद पर 33 रन बनाये।

Next Post

रावजी बाज़ार थाने से लेकर सोनकर धर्मशाला तक बन रहे मार्ग पर जन वासियों का बूरा हाल

Sat Apr 19 , 2025
इंदौर : नगर निगम द्वारा विकास कार्य का आरंभ करने के बाद उसे अधूरे में ही छोड़ दिया जाता है फिर चाहे आम जनता को परेशानियां उठानी पड़े लेकिन शासन प्राशासन को फर्क नही पड़ता , अभी जून इंदौर मार्ग के विकास के दौरान यहाँ के जन वासियों का  बूरा […]

You May Like