
शाजापुर। आज आदर्श गांव सुन्दरसी सुंदरगढ़ की 200 वर्ष पुरानी रावला बावड़ी पर श्रमदान कर सफाई की गई. मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की चयनित नवांकुर संस्था अराधना जनकल्याण सामाजिक समिति द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आदर्श गांव सुन्दरसी में महाकाल मंदिर के पास रावला बावड़ी पर श्रमदान व स्वछता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नवांकुर संस्था आराधना जनकल्याण सामाजिक समिति के जीवनसिंह परिहार ने जल गंगा संवर्धन अभियान एवं जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को एकजुट होकर उन सार्वजनिक जल स्रोतों का पुनरुद्धार करना चाहिए, जो पूर्वजों द्वारा निर्मित किए गए थे और अब अस्तित्वहीन हो रहे हैं. इनमें कुएं, बावडिय़ां, तालाब, नदियां पर सामाजिक सामूहिकता व जनभागीदारी के साथ कार्य करने के लिए जागरुक किया जाना आवश्यक है. इस अवसर पर विष्णु गुर्जर, सरपंच राठौड़, राम गुर्जर उपस्थित थे.
