17 लाख के 29 दोपहिया वाहन बरामद, 4 गिरफ्तार 

वाहन खरीदने और गिरवी रखने वालों को भी बनाया गया आरोपी

रैकी करने के बाद लॉक तोड़कर चोरी करते थे दोपहिया वाहन

भोपाल, 18 अगस्त. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के कुल 29 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. जब्त हुए वाहनों की कीमत करीब साढ़े 17 लाख रुपये बताई गई है. प्रारंभिक पूछताछ में करीब आधा दर्जन अन्य दोपहिया वाहनों की चोरी का पता चला है. पुलिस ने इस मामले में चोरी का वाहन खरीदने और गिरवी रखने वालों को भी आरोपी बनाया है. अब तक 12 आरोपियों को नामजद किया जा चुका है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि शहर में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ठंडी सड़क स्थित झरनेश्वर मंदिर के पास मौजूद दो युवक सस्ते दामों पर बाइक बेचने की फिराक में खड़े हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर युवकों ने अपने नाम जमील खान (25) निवासी ग्राम कादमपुर थाना गुनगा और सोनू राय सिंह (34) निवासी गौहरगंज जिला रायसेन बताया. बगैर नंबर की बाइक के बारे में पूछताछ करने पर वह कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने जब वीडीपी पोर्टल पर सर्च किया तो पता चला कि उक्त बाइक चोरी की है. उसके बाद दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चोरी कर ग्रामीणों इलाके में सस्ते दामों पर बेच देते हैं अथवा उन्हें गिरवी रख देते हैं. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मोनू राय सिंह (20) निवासी ग्राम पांजरा थाना गौहरगंज जिला रायसेन और विनोद राय सिंह (22) निवासी बाड़ी जिला रायसेन को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने बताया कि दोपहिया वाहन चोरी करने के बाद वह अपने साथियों को बेचने के लिए अथवा गिरवी रखने के लिए देते थे. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ग्राम पिपलिया वीरान से 10, ग्राम पांजरा से 10 और ग्राम तुलसी पार से 9 दोपहिया वाहन बरामद किए. इसके अलावा आधा दर्जन अन्य वाहनों का पता चला है, जिन्हें बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है. गिरोह में शामिल हैं एक दर्जन आरोपी पुलिस आयुक्त मिश्र ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का मुखिया सोनू राय सिंह है. रायसेन के लड़कों के साथ मिलकर उसने एक गिरोह बना रखा था. वह भोपाल समेत आसपास के जिलों में दोपहिया वाहन चोरी करता और साथियों को बेचने के लिए सौंप देता था. पुलिस ने इस मामले में गिरोह से जुड़े अन्य युवकों अरुण राय सिंह निवासी रतनपुर, अजय राय सिंह निवासी रतनपुर, राकेश उर्फ लख्खा निवासी रतनपुर, जितेंद्र निवासी पिपलिया वीरान, गब्बर और बंटी निवासी ग्राम पंजारा, जीतू निवासी ग्राम तुलसी पार और मलकीत को भी आरोपी बनाया है. रैकी करने के बाद करते थे वारदात गिरोह का मुख्य सरगना सोनू राय सिंह मास्टर माइंड है. वह नई-नई कालोनियों, सूने मकानों तथा खेतों के आसपास दिन के समय रैकी करता था. रात के समय साथियों के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चोरी कर लेता था. चोरी के वाहनों को पांच से दस हजार रुपए में बेच दिया जाता था. आरोपी ऐसे ग्राहक तलाश करते थे, जिनका गांव के बाहर ज्यादा आना-जाना नहीं होता हो. इसके अलावा वह कई बार चोरी के वाहनों को गिरवी रखकर भी रुपये ले लेते थे. गिरोह ने भोपाल के अलावा रायसेन और होशंगाबाद समेत अन्य स्थानों पर भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. 00000000

Next Post

यादव उज्जैन में करेंगे धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय का शुभारम्भ

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन, 18 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल सिंहस्थ मेला कार्यालय कोठी पैलेस उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय का शुभारंभ करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव तहसील खाचरौद में निजानंद पीठ […]

You May Like