पर्थ 11 दिसंबर (वार्ता) ऐनाबेल सदरलैंड (110) की शतकीय, एश्ली गार्डनर (50) और कप्तान तालिया मैक्ग्रा (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बुधवार को ऑस्ट्रेेलिया की महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड और जॉर्जिया वॉल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 58 रन जोड़े। 11वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने जॉर्जिया वॉल (26) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर की चौथे गेंद पर अरुंधति ने फीबी लिचफील्ड (25) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 15वें ओवर में अरुंधति ने एलिस पेरी (चार) को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। बेथ मूनी (10) भी अरुंधति का शिकार बनी।
इसके बाद ऐनाबेल सदरलैंड और एश्ली गार्डनर की जोड़ी ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। 34वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने एश्ली गार्डनर (50) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। एश्ली गार्डनर के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने ऐनाबेल सदरलैंड का बखूबी साथ निभाया। आखिरी ओवर में ऐनाबेल सदरलैंड 95 गेंदों में (110) रन बनाकर रनआउट हुई। तालिया मैक्ग्रा (56) और सोफी मोलिन्यू (दो) रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 298 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 26 रन देकर चार विकेट लिये। दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला।