प्राग, 11 दिसंबर (वार्ता) चेक गणराज्य युद्धग्रस्त सीरिया से अपने 37 नागरिकों और उनके परिवारों के साथ-साथ कई अमेरिकी नागरिकों को निकालने की व्यवस्था कर रहा है।
इदनेस समाचार पोर्टल ने चेक विदेश मंत्रालय के हवाले से मंगलवार को बताया कि सीरिया के सुदूर क्षेत्रों में रह रहे चेक गणराज्य के कुछ नागरिकों को दमिश्क पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल, सीरिया के सुदूर क्षेत्रों में नए अधिकारियों का नियंत्रण नहीं है।
एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर चेक गणराज्य कथित तौर पर अमेरिकी नागरिकों की निकासी की कोशिश कर रहा है, जिसमें इस प्रक्रिया में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि सीरियाई सशस्त्र समूहों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है।
सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने कहा कि उन्होंने और 18 अन्य मंत्रियों ने दमिश्क में ही रहने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सशस्त्र समूह शहर में घुस आए हैं और वह विद्रोही समूहों के नेताओं के संपर्क में हैं।
वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति बशर असद ने सीरियाई संघर्ष के कुछ प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने के बाद पद और सीरिया छोड़ दिया है।