राशिफल-पंचांग : 11 दिसम्बर 2024

पंचांग 11 दिसम्बर 2024:-
रा.मि. 20 संवत् 2081 मार्गशीर्ष शुक्त एकादशी बुधवासरे रात 10/39, रेवती नक्षत्रे दिन 9/50, वरीयान योगे शाम 5/37, वणिज करणे सू.उ. 6/46 सू.अ. 5/14, चन्द्रचार मीन दिन 9/50 से मेष, पर्व- मोक्षदा एकादशी व्रत, शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.

—————————————————

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष– बुधवार 11 दिसम्बर 2024
वर्ष के प्रारंभ में योजनाओं का शुभारंभ होगा. सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी. वर्ष के मध्य में पारिवारिक सुख अच्छा रहेगा. व्यवसाय में सुधार होगा. वर्ष के अन्त में उतावलेपन में लिये गये निर्णय से हानि होगी. शत्रु पक्ष प्रबल रहेगा. अत्याधिक परिश्रम से मन व्यथित रहेगा.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शत्रु पक्ष प्रबल होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक परिश्रम से मन में पीड़ा होगी, और थकान महसूस करेंगे. कर्क राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यापार में सुधार होगा. सिंह राशि के व्यकितयों को यथेष्ठ संयम से काम लेना हितकर रहेगा. अपनी वाक पटुता पर विशेष संयम रखना चाहिये.

—————————————————

आज का भविष्य: बुधवार 11 दिसम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य, सुन्दर, हष्टपुष्ट, मिलनसार,धार्मिक, प्रवृत्ति का होगा. क्रोध की भावना अधिक रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेगा. माता पिता का विशेषभक्त होगा. प्रवास का शौकीन होगा. मनोरंजन, आमोद प्रमोद का शौकीन होगा.

—————————————————

मेष– किसी अधिकारी के कारण मानसिक तनाव रह सकता है. समझौता की नीति अपनाने से लाभ होगा. मानसिक चिन्ता रह सकती है. फिजूल खर्च बढ़ेगा.

वृषभ- कार्य क्षेत्र में लाभ होगा. नये मैत्री संपर्क स्थापित होंगे, पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी. सुख मनोरंजक यात्रा का योग है.

मिथुन– शत्रु बाधा दूर होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी. मानसिक संतोष और हर्षदायक वातावरण रहेगा.

कर्क- मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. विरोधी वर्ग सक्रिय रहेंगे. धार्मिक क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा. कार्यो की अधिकता रह सकती है.

सिंह- आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी. यात्रा में सावधानी व सतर्कता बांछनीय है. नवीन कार्यो में विचार विमर्श होगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कन्या– उदर विकार तथा रक्त पीड़ा से तकलीफ हो सकती है. सोचे हुये कार्यो में अनावश्यक विरोध हो सकता है. पत्राचार में सावधानी रखें.

तुला– नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. दिनचर्या नियमित रहेगी. अतिथि आगमन हो सकता है. यश मिलेगा.

वृश्चिक– कोर्ट कचहरी आदि के कार्यो में सफलता मिलेगी. निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. परिश्रम अधिक करना होगा. साहस पराक्रम बढ़ेगा.

धनु– संतान के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी. मनोवांछित सफलता मिलने का योग है. वाणी कटुता आपके कार्य में व्यवधान कर सकती है. संयम से कार्य करें.

मकर– रक्त संबंधियों, पड़ोसियों से संतुलित संभाषण हितकर रहेगा. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी. उदर विकार रह सकता है.

कुम्भ- कार्य व्यस्तता अधिक रहेगी. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. प्रिय संदेश प्राप्त होगा. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. यश प्राप्त होने का योग है.

मीन– नये संबंधों का लाभ होगा. मांगलिक कार्यो पर विचार होगा. परिश्रम की अधिकता रह सकती है. प्रियजनों का सहयोग बना रहेगा.

—————————————————

व्यापार-भविष्य:

मार्गशीर्ष शुक्त एकादशी को रेवती नक्षत्र के प्रभाव से गेहॅू, जौ, चना, बाजरा, के भाव में मंदी होगी. गुड़ खांड़ शक्कर, कालीमिर्च, धनियां, बादाम, लहसुन, प्याज, अदरक, के भाव में तेजी होगी. सरसों, अलसी, अरंडी, के भाव में नरमी रहेगी. भाग्यांक 8065 है.

—————————————————

Next Post

दिसानायके रविवार को आएंगे भारत, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलंबो, 11 दिसंबर (वार्ता) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके अपनी पहली राजकीय यात्रा के रूप में 15 से 17 दिसंबर के बीच भारत की यात्रा करेंगे। यह जानकारी श्रीलंकाई कैबिनेट के प्रवक्ता नलिंदा जयतिसा ने मंगलवार […]

You May Like