सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

जबलपुर। एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों युवक जबलपुर से मझौली जा रहे थे। पनागर थाना के ग्राम बरौदा में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद तीनों ही युवक काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे। राहगीरों ने पनागर थाना को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मृतकों के शवों को पीएम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया है।

जानकारी के मुताबिक मझौली के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले शिवम शर्मा रिश्ते में लगने वाले भाई अमित शर्मा और प्रियंक शर्मा के साथ मेडिकल कालेज से वापस अपने घर लौट रहे थे। शिवम की मां का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। तीनों गुरुवार शाम करीब 8 बजे मझौली से जबलपुर पहुंचे थे। रात करीब डेढ़ बजे तीनों बाइक से घर जाने के लिए निकले। बताया जा रहा है कि बाइक अमित चला रहा था। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम बरौदा पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, युवकों को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पनागर थाना पुलिस गोसलपुर टोल नाका पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लेगें। फिलहाल दोनों मृतकों के परिवार वाले मेडिकल कॉलेज पहुंच गए है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Next Post

गौ-प्रेम के प्रकटीकरण का पर्व है गौवर्धन पूजा: यादव

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 01 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार ने तीज त्यौहारों को धूमधाम और आनंद के साथ मनाने का निर्णय लिया है। भारतीय संस्कृति में दीपावली के बाद गौवर्धन […]

You May Like