06 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर होगा अग्नि का प्रीमियर

मुंबई, (वार्ता) एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फ़िल्म अग्नि का प्रीमियर 06 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर होगा।

प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फ़िल्म अग्नि के प्रीमियर की घोषणा की है जिसे राहुल ढोलकिया ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फ़िल्म में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु मुख्य भूमिका में हैं।यह फिल्म 06 दिसंबर को विश्व स्तर पर रिलीज़ होगी।

फ़िल्म अग्नि में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु के साथ सैयामी खेर, सई ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्य 06 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को स्ट्रीम कर सकते हैं।

भारत की पहली फायरफाइटर्स पर आधारित फिल्म अग्नि निडरता, सम्मान, और फायरफाइटर्स के बलिदानों को समर्पित एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है। फिल्म में, एक शहर रहस्यमयी आग की घटनाओं की चपेट में आ जाता है, जहां विठ्ठल [प्रतीक गांधी] और उसका साला, समित [दिव्येंदु], जो एक बहादुर पुलिस अधिकारी है, अनिच्छा से मिलकर इस बढ़ते संकट की तह तक पहुँचने का प्रयास करते हैं। आग की लपटों के बीच, फिल्म विठ्ठल की भावनात्मक यात्रा को खूबसूरती से दर्शाती है, जो दुनिया से और अपने परिवार से सम्मान पाने की लड़ाई लड़ता है—और अंततः उन अदम्य आत्माओं की हिम्मत को उजागर करती है, जो दूसरों की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देते हैं।

निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने साझा किया, “हम अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं कि हम एक ऐसी फिल्म प्रस्तुत कर रहे हैं, जो न केवल फायरफाइटर्स के अडिग साहस को सलाम करती है, बल्कि उन लोगों के बीच गहरे सहयोग को भी उजागर करती है, जो हमारे समाज की सेवा और सुरक्षा में जुटे हैं। यह फिल्म केवल एक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि उन रिश्तों और संघर्षों को भी दिखाती है जो तब सामने आते हैं जब जीवन खतरे में होता है। इस अनोखे प्रोजेक्ट को राहुल ढोलकिया ने अपनी प्रतिभा से बखूबी निर्देशित किया है, और हमारे प्रमुख कलाकार प्रतीक और दिव्येंदु ने ऐसी शानदार भूमिका निभाई है जो विश्वभर के दर्शकों को जरूर प्रभावित करेगी। इस फिल्म को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए प्राइम वीडियो जैसा अच्छा साथी और कोई नहीं हो सकता था, जो हमारे लंबे समय से सहयोगी भी हैं।”

Next Post

व्यापार मेले में 120 से ज्यादा स्टॉल बता रहे यूपी के विकास की कहानी

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत मंडपम में बुधवार से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश मंडप योगी राज में सर्वांगीण विकास की कहानी बयां कर रहा है। ‘पार्टनर स्टेट’ के रूप में भाग ले रहे यूपी […]

You May Like