उप्र के माधव और आर्यन दूसरी में जूझारू बल्लेबाजी

लखनऊ 14 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के माधव कौशिक (नाबाद 33) और आर्यन जुयाल (नाबाद 35) ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले की दूसरी में जूझारु बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुुए मैच में वापसी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने के समय एक विकेट पर 78 रन बना लिये है। हालांकि उप्र अभी कर्नाटक से पहली पारी के आधार पर108 रन पीछे है।

कर्नाटक ने आज कल के पांच विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरु किया। इस दौरान कृष्णन श्रीजीत ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 153 गेंदों में 110 रन बनाये तथा यशोवर्धन परंतप (55) की शानदान पारी खेली। विद्याधर पाटिल (38), श्रेयस गोपाल (15) और मोहसिन खान (शून्य) पर आउट हुये। कर्नाटक की पहली पारी 79.5 ओवर में 275 रन पर सिमटी। उप्र की ओर से शिवम मावी और आकिब खान ने तीन-तीन विकेट लिये। वी निगम को दो विकेट मिले। सौरभ कुमार और कृतज्ञ सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश को कर्नाटक के वासुकी कौशिक ने पांच, विद्याधर पाटिल ने दो, यशोवर्धन परंतप और मोहसिन खान ने एक-एक विकेट झटकते हुए पूरी टीम को 40.3 ओवर में 89 रन पर समेट दिया था। उत्तर प्रदेश की ओर समीर रिजवी ने सर्वाधिक (25) रनों की पारी खेली। इसके अलावा कृतज्ञ सिंह और सौरभ कुमार ने 13-13 रन बनाये। ऋतुराज शर्मा (12) रन बनाकर आउट हुये। उत्तर प्रदेश के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका था।

Next Post

धामी ने 72वें गौचर मेले का किया शुभारंभ

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गौचर (चमोली)/देहरादून, 14, नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के चमोली जनपद के गौचर में गुरुवार को 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया और चमोली में 4.93 करोड़ रुपए लागत से […]

You May Like