रिलायंस डिजिटल ने किया लॉन्च ‘डिजिटल इंडिया सेल’ बेजोड़ ऑफर्स के साथ

रिलायंस डिजिटल द्वारा लॉन्च किया गया ‘डिजिटल इंडिया सेल’, भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स सेल है. इस सेल के दौरान, ग्राहक सभी रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स में शानदार ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. खरीदारों को मिल सकता है फायदा, सभी इलेक्ट्रॉनिक्स पर 25% तक डिस्काउंट का और फ्लेक्सिबल EMI विकल्पों के साथ आसान फाइनेंसिंग का. यह सेल 18 अगस्त, 2024 तक चलेगी.

हमारी शानदार डील्स में से, कुछ ऐसी डील्स जिन पर नज़र डालना जरूरी है: 55-इंच UHD TV, सिर्फ ₹29,990 से शुरू, iPhone 13 मात्र ₹47,600 में और लेटेस्ट iPhone 15 सिर्फ ₹63,600 में. पाइए दमदार परफॉरमेंस Intel Core i5 लैपटॉप के साथ, सिर्फ ₹39,999 से शुरू. सिर्फ ₹48,990 में विशाल साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर के साथ अपने किचन की खुबसूरती और बढ़ाइए. मात्र ₹19,990 में टॉप लोड वॉशिंग मशीन के साथ अपने कपड़े धोने के अनुभव को दीजिए एक नया रूप. ऊर्जा-कुशल एयर कंडीशनर्स के साथ गर्मी को कहें बाय-बाय और ₹6,000 तक इंस्टंट डिस्काउंट का फायदा उठाएं.

इन असाधारण डील्स को हाथ से जाने न दें. बेमिसाल क्वालिटी और किफायती कीमतों के साथ अपना जीवन बदलें, सिर्फ और सिर्फ रिलायंस डिजिटल में, यह है भारत का लीडिंग टेक्नोलॉजी डेस्टिनेशन.

रिलायंस डिजिटल के बारे में: रिलायंस डिजिटल भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है, यह 800 से ज्यादा शहरों में मौजूद है, जिसमें 620 से भी ज्यादा बड़े फॉर्मेट वाले रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और 1800 से भी ज्यादा माय जियो स्टोर्स हैं, जो देश के हर नुक्कड़ और कोने में ग्राहकों की सेवा में कार्यरत हैं और सभी के लिए बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी पहुंच में ला रहे हैं. 300 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्रांड्स और सर्वोत्तम कीमतों पर 5000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के साथ, ग्राहकों को उनकी जीवनशैली के अनुरूप टेक्नोलॉजी संबंधी सही समाधान खोजने में मदद करने के लिए, रिलायंस डिजिटल के पास कई सारे मॉडल्स हैं जिनमें से ग्राहक पसंदीदा मॉडल चुन सकते हैं. रिलायंस डिजिटल अपने सभी प्रोडक्ट्स के लिए अपनी सेवा शाखा, रिलायंस रेस्क्यू के साथ आफ्टर सेल्स सर्विस की सुविधा भी देता है. यह भारत का एकमात्र ISO-9001 प्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस ब्रांड है जो पूरे सप्ताह सहायता के लिए उपलब्ध है, और एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अधिक जानकारी के लिए, http://www.reliancedigital.in पर जाएं.

 

 

Next Post

यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व भारत माता को स्वतंत्रता […]

You May Like