मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार और 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के निदेशक शेखर कपूर ने कहा कि फिल्म महोत्सव का उद्देश्य लोगों को करीब लाना और एक-दूसरे की कहानियां बताना होना चाहिये।
55 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी ) की शुरुआत बुधवार को हो गयी है।इस अवसर पर फिल्म जगत के दिग्गज फिल्मकार और महोत्सव निदेशक शेखर कपूर ने कहा,आइए हम एक-दूसरे को अपनी कहानियां बताएं।एक ध्रुवीकृत दुनिया में एक राष्ट्र, राष्ट्रों और समुदायों के भीतर, एक-दूसरे से बात करने का एकमात्र तरीका अपनी कहानियां बताना है।इससे हम एक-दूसरे के करीब आएंगे और दुनिया की कई समस्याओं का समाधान होगा, इसलिए हमें फिल्म महोत्सवों का आयोजन जारी रखना चाहिए।
शेखर कपूर ने कहा कि भारत का फिल्म उद्योग सबसे बड़ा है और यह दुनिया का सबसे बड़ा कंटेंट निर्माता और कंटेंट उपभोक्ता है। यह फिल्म महोत्सव न केवल फिल्म निर्माताओं, बल्कि दर्शकों का भी उत्सव है।