सांसद ने इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना का किया निरीक्षण

अगस्त में इमलीखेड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट होगा पूरा, लापरवाह ठेकेदारों पर की जाएगी एफ आई आर :सांसद
छिन्दवाड़ा: 5 सालों से घर का सपना देख रहे इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की उम्मीद अगस्त में पूरी हो सकती है दरअसल सोमवार को छिंदवाड़ा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना के हितग्रहियों की समस्या को देखते हुए योजना मैं बन रहे मकानों का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने हितग्राहियों की एक-एक समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की मौके पर मौजूद नगर निगम कमिश्नर सीपी राय महापौर विक्रम अहिके सहित नगर निगम के कर्मचारियों से एक-एक समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और पूछा कि आखिर हितग्राहियों को मकान मिलने में देरी क्यों हुई इसके साथ ही योजना में किया जा रहे कामों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही सांसद विवेक बंटी साहू ने इमलीखेड़ा आवास योजना में बना रहे मकान का निरीक्षण भी किया।

सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकान में हितग्राहियों की खून पसीने की कमाई लगी हुई है ऐसे समय में जब वे 5 साल से लोन लेकर बैंकों का ब्याज भी भर रहे हैं और खुद का मकान होते हुए भी किराए से रहने को मजबूर है अब तक जनप्रतिनिधि क्योंकि अपेक्षाओं का शिकार होते आ रहे हितग्राहियों को अब आगे ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा अगस्त तक सभी हितग्राहियों को उनके मकान बनाकर सौंप दिए जाएंगे। इस मौके पर इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू का स्वागत किया
लापरवाह ठेकेदारों पर की जाएगी एफ आई आर 
सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रोजेक्ट में हो रही लेट लतीफी के साथ ही काम की गुणवत्ता के सवालों पर भी नाराजगी जताते हुए नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया है कि जिस भी ठेकेदार के द्वारा काम में भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसकी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ-साथ ठेकेदार पर आपराधिक मामला भी दर्ज कराया जाए।
अगस्त में हितग्राहियों को सौंप दिए जाएंगे मकान 
नगर निगम कमिश्नर सीपी राय ने सांसद विवेक बंटी साहू और हितग्राहियों को बताया कि जो भी समस्याएं हितग्रहियों के द्वारा सांसद के समक्ष रखी गई है वे इस संबंध में कर्मचारी और अधिकारियों से चर्चा कर इसकी समीक्षा करने के बाद एक सप्ताह के भीतर ही रिपोर्ट सांसद को सौंपेंगे की हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकता है कमिश्नर ने कहा कि अगस्त में सभी मकान सौंप दीजिए जाएंगे।
लागत मूल बढ़ाने का प्रस्ताव कब हुआ पारित इसकी होगी जांच 
नगर निगम के अधिकारियों ने हितग्राहियों की सहमति के बिना ही साढ़े तीन लाख रुपए अतिरिक्त लेने का आदेश जारी किया है इस पर सांसद और नगर निगम की कमिश्नर ने कहा कि यह आदेश कब पारित हुआ है और किस नियम के तहत इसे लागू किया गया है इसके दस्तावेज की जांच की जाएगी अगर यह नियम किसी भी एम आई सी की बैठक में पारित नहीं हुआ है तो हितग्राहियों से पैसा लिया जाना है या नहीं इस पर भी विचार किया जाएगा।

Next Post

मुरूम का अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर एक जेसीबी व एक डंपर जप्त

Mon Jun 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिन्दवाड़ा:कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के निर्देशानुसार तथा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा सुधीर जैन के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये राजस्व, पुलिस एवं खनिज […]

You May Like