राशिफल-पंचांग : 15 नवम्बर 2024

पंचांग 15 नवम्बर 2024:-
रा.मि. 24 संवत् 2081 कार्तिक शुक्ल चर्तुदशी भृगुवासरे रात 3/9, भरणी नक्षत्रे रात 10/36, व्यतिपात योगे प्रात: 8/10 तदुपरि वरीयान योगे रातअंत 5/10, विष्टि करणे सू.उ. 6/36 सू.अ. 5/24, चन्द्रचार मेष रातअंत 4/16 से वृषभ, पर्व- स्नान-दान व्रतादौ पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.

——————————————————

आज जिनका जन्म दिन है- शुक्रवार 15 नवम्बर 2024
उनका आगामी वर्ष:–
वर्ष के प्रारंभ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, आर्थिक हानि होगी. भूमि भवन संबंधी मामलों में विवाद होगा. भावुकता में कोई भी निर्णय न करना हितकर रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. वर्ष के मध्य में सुखद यात्रा का योग है. स्थाई लाभ की योजना बनेगी. मित्र या भाईयों का सहयोग प्राप्त होगा. वर्ष के अन्त में मित्रों से बौद्धिक विचार विमर्श होगा. सामाजिक कार्यो में ख्याति प्राप्त होगी. लेखनादि कार्यो में सफलता प्राप्त होगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों की सुखद यात्रा का योग है. स्थाई लाभ की योजना बनेगी. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों की आर्थिक गृहकार्यो में व्यस्तता रहेगी. सिंह राशि केव्यक्तियों का भूमि भवन आदि संबंधी कार्यो में ख्याति प्राप्त होगी. मित्रों से बौद्धिक विचार विमर्श होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को व्यापार में लाभ होगा. मित्रों व भाईयों से सहयोग बना रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को क्रोध से बचना चाहिये. कर्क राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को यात्रा में सावधानी रखनी चाहिये.

——————————————————

आज का भविष्य- शुक्रवार 15 नवम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक कल्पनाप्रिय होगा, साहसी और निडर रहेगा, इसकी शिक्षा उत्तम होगी, किसी विशेष तकनीकी विद्या का ज्ञाता होगा, अपने लक्ष्य के प्रति निश्चयी होगा, पिता का भक्त रहेगा.

——————————————————

मेष- नए संपर्क कैरियर बनाने में सहायक हो सकते हैं, दुविधा की स्थिति दूर होगी, स्थायी प्रयासों मेंधन प्राप्त होगा, मांगलिक कार्यो पर विचार होगा.

वृषभ- कारोबारी विस्तार की संभावना है, आय में वृद्धि होगी, परन्तु अनावश्यक धन खर्च होगा, मित्रों से मतभेद हो सकता है, व्यापारिक लेनदेन के मामले सुलझेंगे.

मिथुन- कामकाज की व्यस्तता रहेगी, इच्छानुसार कार्य होंगे, भ्रमण मनोरंजन के साधनों में वृद्धि होगी, संतान की उन्नति होगी.

कर्क- सामूहिक कार्य में सबकी सलाह लेकर आगे बढ़े, सफलता मिलेगी, व्यर्थ की चिन्ता दूर होगी, कार्यो में इच्छित सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा.

सिंह- न चाहते हुये भी समझौता करना पड़ सकता है, प्रापर्टी संबंधी मामले सुलझने की उम्मीद है, पारिवारिक सुख एवं साधनों में वृद्धि होगी, व्यवसाय क्षेत्र में सफलता के योग है.

कन्या- मेहमानों की आवाजाही रहेगी, झूठ बोलकर लोग भ्रमित करेंगे, कार्यक्षेत्र में लाभ होगा, धैर्यएवं नम्रता से सहयोग मिलेगा, तनाव से बचें.

तुला- दुविधा की स्थिति आगे बढऩे में बाधक होगी, अपनों केकारण मुश्किल हो सकती है, आर्थिक समस्याओं का सरलता से समाधान होगा, नौकरी में परिश्रम होगा.

वृश्चिक- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं, आय में वृद्धि होगी, मित्रों की मदद करेंगे, नौकरी में परिश्रम अधिक रहेगा, प्रवास का योग है.

धनु- सहयोगी आपकी कार्यकुशलता और मेहनत का लाभ उठायेंगे, दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, व्यापारिक शिथिलता रहेगी, शुभ संदेश मिलेगा.

मकर- नई योजनाओं की शुरूआत में परेशानी हो सकती है, ले देकर काम कराने की कोशिश सफल होगी, खानपान की अनियमितता रहेगी, स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है.

कुम्भ- जिद में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं, जोखिम से दूर रहें,धार्मिक कार्यो में लगन एवं रूचि रहेगी. प्रयासों में अनुकूलता रहेगी.

मीन- कार्यक्षेत्र में समझौता करना लाभकारी रहेगा, विवादित मामले सुलझनेके आसार हैं,नौकरी में अनुकूलता रहेगी, सामाजिक कार्यो में मान सम्मान मिलेगा.

——————————————————

व्यापार भविष्य-

कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को भरणी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, के भाव में मंदी होगी, गुड़ खांड, शक्कर, उड़द, के भाव में वृद्धि होगी, कपास, सरसों, तिल, बिनौला, में वृद्धि होगी, वायदा मार्केट में बाजार का रूख देखकर कार्य करें, भाग्यांक 3657 है.

——————————————————

Next Post

महंगाई का लगातार बढऩा चिंताजनक

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दशहरा और दिवाली के त्यौहार के समय से ही आम जनता महंगाई से परेशान है. ताजा आंकड़ों के अनुसार महंगाई की मार जारी है. इस तरह महंगाई का लगातार बढ़ता बेहद चिंता जनक है. इस बारे में […]

You May Like