जिला चिकित्सालय को अर्से बाद मिले नये सिविल सर्जन

फरवारी महीने में हुआ था तबादला, आज संभाला पदभार

सिंगरौली :जिला चिकित्सालस सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ को काफी अर्से बाद एक स्थाई सिविल सर्जन मिला। नवागत सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह ने आज सीएस का प्रभार ले लिया है। अभी तक सीएस का प्रभार सीएमएचओ डॉ. एनके जैन के पास था।दरअसल मार्च महीने के द्वितीय सप्ताह में डॉ. देवेन्द्र सिंह जिला चिकित्सालय सतना से चिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ के लिए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के प्रयास पर तबादला किया गया था। लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के चलते डॉ. देवेन्द्र सिंह ने ज्वाईन नही किया था।

आज दिन सोमवार की सुबह नये सिविल सर्जन ने चिला चिकित्सालय पहुंच पदभार ग्रहण करते हुये अस्पताल के बच्चा वार्ड ,ओपीडी, महिला वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य सेवकों को निर्देशित किया की अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं और निर्धारित समय सीमा में चिकित्सक व अन्य स्टाफ ड्यूटी पर जरूर रहें। इसके बाद उन्होंने सीएमएचओ डॉ. एनके जैन के अलावा कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला से मुलाकात किया। इसके पूर्व जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य सेवकों ने नवागत सिविल सर्जन का स्वागत किया।
इनका कहना
जिला चिकित्सालय में सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करेंगे और मरीजों को अच्छा स्वास्थ्य सुविधा मिले इस पर कार्य करना है। यहि प्राथमिकता रहेगी।
डॉ.देवेन्द्र सिंह
सिविल सर्जन,
जिला चिकित्सालय, सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ

Next Post

24 घन्टे में लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tue Jun 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अमिलिया थाना अंतर्गत अमरा गांव के रास्ते में हुई हुई लूट की वारदात ,लूटा गया मशरूका शत प्रतिशत बरामद सीधी /अमिलिया :लूट कारित करने वाले 4 आरोपियों को अमिलिया थाना पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार […]

You May Like