अमिलिया थाना अंतर्गत अमरा गांव के रास्ते में हुई हुई लूट की वारदात ,लूटा गया मशरूका शत प्रतिशत बरामद
सीधी /अमिलिया :लूट कारित करने वाले 4 आरोपियों को अमिलिया थाना पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट कर अपाचे मोटर सायकल, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ मय नगदी की लूट की थी। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व लूटा गया मशरूका कीमती शत प्रतिशत बरामद कर लिया है।डॉ. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमिलिया उनि शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में रास्ते में लूट करने वाले 4 आरोपियों को सीधी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुये लूट किये गये 1.73 लाख रूपये का मशरूका, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया है।
अमिलिया थाना पुलिस के अनुसार दिनांक 09 जून 2024 को फरियादी दिनेश कुमार सोधियां पिता रामगरीब सोधियां उम्र 22 वर्ष निवासी चौराही थाना बहरी जिला सीधी अपने चचेरा भाई बीरेन्द्र सोधियां के साथ थाना अमिलिया आकर रिपोर्ट किया कि आज वह अपने नाना के गांव अमरा जा रहे थे। तालाब के पास फ्रेस होने गया जहां पर तीन लोग मुझे भय दिखाकर मेरा विवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 30 हजार, एक हजार रूपए नगदी, व मेरे जेब से एक ब्लू टूथ कीमती 2 हजार व चचेरे भाई बीरेन्द्र सोधिया की मोटर सायकल एमपी 53 जेडबी 9794 आपाची कम्पनी की कीमती करीबन 1लाख 40 हजार की तीनो लोग जबरजस्ती भय दिखाकर मारपीट कर छुडा लिये है। नगदी 1000 रूपए एवं सम्पत्ति 1 लाख 72 हजार रुपए जो कुल कीमती 1लाख 73 हजार रूपए की सम्पत्ति है जो लूट लिये है तथा भाग गये है।
उक्त लोगो को देखकर पहचान लूंगा। मारपीट से मेरे पीठ व दोनो गाल में दर्द है। रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में धारा 394, 506, 384 ता.हि.का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सीधी को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए त्वरित प्रभावी कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार करने एवं माल बरामद के निर्देश दिया जाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध 10 हजार रूपये के इनाम की उद्धोषणा की गई ।साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दो अलग -अलग टीमो का गठन कर जिले की सायबर टीम को भी कार्य में लगाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में एक टीम थाना प्रभारी अमिलिया उनि शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व मे एवं दूसरी टीम उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में गठित की गई।
जो टीमो द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर संदेही विकास कुमार गुप्ता पिता स्व. राजेश प्रसाद गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम राजगढ थाना अमिलिया जिला सीधी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूंछताछ की गई जो अपने साथियों के साथ मिल कर अपराध करना स्वीकार किया एवं कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल विवो कम्पनी का कीमती 30 हजार रूपए तथा आरोपी एक विधि विरुद्ध बालक निवासी महुआर थाना अमिलिया से लूटी हुई आपाची मोटर सायकल एमपी 53 जेड बी 9597 कीमती 1 लाख 40 हजार रुपए एवं लूटा हुआ एक हजार रूपए नगदी आरोपी दीपक सोनी पिता राम लाल सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी राजगढ हिनौती थाना अमिलिया जिला सीधी के कब्जे से लूटा हुआ एप्पल कम्पनी का ब्लू टूथ कीमती 2 हजार कुल कीमती 1 लाख 73 हजार रुपए का कब्जे पुलिस लिया गया। साथ ही आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त प्लसर मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन को भी जप्त किया गया। प्रकरण में लूटी गई संपत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी की जा चुकी है। विधिक कार्यवाही अनुसंधान उपरान्त उक्त आरोपीगणों को जेआर में भेजा जा रहा है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
लूट की वारदात में गिरफ्तार आरोपी में विकास गुप्ता पिता राजेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी राजगढ थाना अमिलिया, गुलझारीलाल गुप्ता पिता मंगल प्रसाद गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी राजगढ थाना अमिलिया, एक विधि विरुद्ध बालक एवं दीपक सोनी पिता रामलाल सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी राजगढ हिनौती थाना अमिलिया शामिल हैं।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान-
उक्त समस्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व मे उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र परस्ते, विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रकाश सिंह, चेतन्य मिश्रा, शिवम पाण्डेय, राहुल सिंह , बृजेश बैस, दीपेन्द्र कुमार, अभिषेक चौधरी, आलोक त्रिपाठी, दिनेश कोल एवं सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।