सतना, 01 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज जिला प्रशासन ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कई पक्के मकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार के मझगवां विकास खंड में शासकीय जमीन पर काबिज लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बेदखली की कार्रवाई करते हुये कई पक्के मकानों को तोड़ दिया।
इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि मझगवां विकास खंड के बस अड्डे के आसपास अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के तहत कई पक्के भवनों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। बताया गया कि 93 लोगों के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ लोगों ने न्यायालय से स्थगन प्राप्त कर लिया था।