थूथुकुडी (तमिलनाडु), 01 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु के दक्षिणी जिले थूथुकुडी में एक निजी पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना नाजरेथ पुलिस सीमा के अंतर्गत कुरिपनकुलम गांव में शनिवार शाम को हुई। उन्होंने बताया कि विस्फोट घर्षण के कारण हुआ जब कर्मचारी शिवशक्ति फायरवर्क्स फैक्टरी में फैंसी किस्म के पटाखे बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों को मिला रहे थे।
विस्फोट के बाद लगी आग से गोदाम पूरी तरह नष्ट हो गया।
तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मी कारखाने में पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मृतकों की पहचान के मुथुकन्नन (21) और टी विजय (25) के रूप में की गयी है।
दो महिलाओं समेत घायलों का तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सथानकुलम सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नाजरेथ पुलिस ने मामला दर्ज कर फैक्टरी के मालिक रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।