नयी दिल्ली (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि देशवासियों को पैरालंपिक एथलीटों की हौसला-अफजाई करने के लिए चीयर4भारत का नारा लगाना चाहिए।
खेल मंत्री मांडविया ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, पेरिस पैरालंपिक शुरु होने वाला है और हमारे 84 एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं, मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि सभी देशवासी चीयर4भारत का नारा लगाएं और हमारे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।
उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त से पेरिस में पैरालंपिक खेल शुरु हो रहे है। इस बार भारत ने इन खेलों के लिए अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है। यह खेल आठ सितंबर तक चलेंगे। भारत बैडमिंटन, एथलेटिक्स, साइकिलिंग सहित अन्य विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा।