मुंबई, 03 जुलाई (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर मानसून के सामान्य रहने और सरकार के आर्थिक गतिविधियों को गति दिये जाने की उम्मीद में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार ने नया रिकार्ड कायम करते हुये सेंसेक्स 80 हजार अंक और निफ्टी 24300 अंक के पार पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने बुधवार को 572 अंकों की बढ़त लेकर पहली बार 80,013.77 अंकों पर खुला।
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 154.30 अंकों की उछाल के साथ 24,291.75अंक पर खुला।
सत्र के दौरान सेंसेक्स 80074.3 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी मुनाफावसूली से यह 79754.95 अंक के निचले स्तर तक उतरा।
अभी यह 79955.02 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी सत्र के दौरान 24307.25 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा।
इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली से यह 24207.10 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन अभी यह 24274.10 अंक पर कारोबार कर रहा है।