उधमपुर में पांच दिवसीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट समापन

उधमपुर, (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग उधमपुर ने डेन ऑफ शटलर्स क्लब के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ।

मिनी स्टेडियम में हुये इस टूर्नामेंट में जिले भर से कुल 195 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय ने आयोजकों को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उधमपुर में नशा मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने और उनमें खेल भावना पैदा करने के लिए आयोजकों द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने उम्मीद है कि इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करेंगे।

डीसी ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए।

Next Post

मजदूरी मांगने गई महिला के साथ बेरहमी से की गई मारपीट

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email माड़ा थाना क्षेत्र के कोयलखूॅथ गांव की घटना आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज सिंगरौली:माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयलखूॅथ निवासी एक दलित विधवा महिला मजदूरी मांगने गांव के ही गोल्हई यादव के घर गई थी। जहां आरोपियों […]

You May Like