सिंगापुर 12 दिसंबर (वार्ता) भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
आज यहां खेले गये मुकाबले में 18 वर्षीय गुकेश ने चीनी खिलाड़ी को 14वें गेम में हराकर यह खिताब जीता। यह चैंपियनशिप 25 नवंबर को शुरू हुई थी। 11 दिसंबर तक दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 बाजी खेली गई और स्कोर 6.5-6.5 से बराबर था।
गुकेश ने आज 14 वीं बाजी में जीत दर्ज कर एक पॉइंट की बढ़त लेकर स्कोर 7.5-6.5 कर दिया। शतरंज चैंपियन बनने के बाद गुकेश भावुक हो गये। इस जीत के साथ ही सबसे कम उम्र में खिताब जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था।