त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने मलेशियाई जोड़ी को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की

त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने मलेशियाई जोड़ी को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की

हांगझोऊ (चीन) 12 दिसंबर (वार्ता) भारत की महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल 2024 टूर्नामेंट में मलेशियाई जोड़ी पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन को हराया।

आज यहां त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-19 से हराकर टूनामेंट में पहली बार खेलते हुए अपनी नॉकआउट उम्मीदों को जिंदा रखा। इस मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई, लेकिन पर्ली टैन-थिनाह मुरलीधरन ने वापसी करते हुए हाफवे स्टेज पर 11-10 की बढ़त ले ली।

भारतीय जोड़ी ने खेल के अंतिम चरण में 19-17 के स्कोर पर महत्वपूर्ण दो अंक अर्जित किए और पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की।

दूसरे गेम में पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन ने अच्छी शुरुआत करते हुए 8-5 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय जोड़ी ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए गेम में वापसी कर 14-12 की बढ़त हासिल की। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। 19-19 पर त्रिशा और गायत्री ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए दो अंक हासिल किए और गेम और मैच को अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद वर्तमान में ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। चीन की दुनिया की नंबर वन जोड़ी लियू शेंग शू और टैन निंग दो मैचों में दो जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

त्रिशा-गायत्री की भारतीय जोड़ी का अगले मुकाबले में जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा से होगा। इस मैच में जीतने वाली जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

Next Post

मेटा ने ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह कोष के लिये दिया 10 अरब डॉलर का दान

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 12 दिसंबर (वार्ता) सोशल नेटवर्किंग कंपनी मेटा ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह कोष में 10 लाख डालर का दान देने की पुष्टि की है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने […]

You May Like