ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 26 सदस्यीय भारतीय महिला दल की घोषणा

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया ने सोमवार को 26 अप्रैल से चार मई तक ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडिमय में होने वाली वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए 26 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की।

हॉकी इंडिया के अनुसार भारतीय टीम की कमान तेजतर्रार मिडफील्डर सलीमा टेटे संभालेंगी, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर उप-कप्तान बनाया गया है। पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ए टीम से और उसके बाद तीन मैच सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेलें जायेंगे। यह दौरा जून में होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण से पहले टीम की तैयारी के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अनुभवी गोलकीपर सविता और युवा प्रतिभा बिचू देवी खारीबाम दोनों ही पोस्ट के बीच जिम्मेदारी साझा करेंगी, जिससे अंतिम पंक्ति में रक्षापंक्ति मजबूत होगी। रक्षापंक्ति में ज्योति सिंह, इशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरामबम, सुजाता कुजूर, सुमन देवी थौदम, ज्योति, अजमीना कुजूर और साक्षी राणा शामिल हैं।

मिडफील्ड में कप्तान सलीमा टेटे वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनीता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव और लालरेमसियामी के सहयोग से केंद्र की कमान संभालेंगी। फॉरवर्ड नवनीत कौर, दीपिका, रुतजा दादासो पिसल, मुमताज खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेंग और ब्यूटी डुंगडुंग पर आक्रमण की कामन होगी। इसके अलावा

ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे को सीनियर टीम में शामिल किया गया है और वे सीनियर टीम में पदार्पण को लेकर उत्सुक।

इसके अलावा, बंसरी सोलंकी (गोलकीपर), अंजना डुंडुंग और लालथंतलुंगी (डिफेंडर), साक्षी शुक्ला और खैदेम शिलेमा चानू (मिडफील्डर), साथ ही दीपी मोनिका टोप्पो और सोनम (फॉरवर्ड) को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है।

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा हमारे लिए शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धा के खिलाफ अपने कौशल और रणनीतियों का परीक्षण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमने एक संतुलित टीम का चयन किया है जो अनुभव और नई ऊर्जा का मिश्रण है।”

 

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमताें में टिकाव

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 14 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बीच सरकार के इन ईंधनों पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) में दो-दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के बावजूद […]

You May Like

मनोरंजन