गाजा पट्टी में हमास ने तीन इजरायली बंधकों को किया रिहा

गाजा, 01 फरवरी (वार्ता) हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने शनिवार को गाजा शहर में तीन बंधकों को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति को सौंप दिया।

इससे पहले, दो बंधकों को रेड क्रॉस के पास भेजा गया, जिनमें 54 वर्षीय इजरायली-फ्रांसीसी नागरिक ओफर कैल्डेरोन और 35 वर्षीय इजरायली नागरिक यार्डेन बिबास शामिल थे। उन्हें बाद में इजरायली बलों के हवाले किया गया, जिन्होंने उन्हें इजरायली सीमा में लाया। तीसरा बंधक 65 वर्षीय इजरायली-अमेरिकी दोहरी नागरिक कीथ सिगल था।

यह रिहाई, जिसे पहले चरण के तहत कैदी विनिमय और संघर्षविराम समझौते के चौथे बैच के रूप में की गयी। अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों के साथ समन्वय करके सुरक्षित रूप से स्थानांतरण सुनिश्चित किया गया। यह विनिमय एक सौदे को लागू करने के प्रयासों का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य दोनों पक्षों के निरुद्धों की रिहाई को सुगम बनाना और साथ ही अस्थायी संघर्षविराम बनाए रखना था।

फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार, समझौते के कार्यान्वयन पर आगामी दिनों में और घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं।

Next Post

8 आरोपियों ने 3 लोगों पर किया प्राणघातक हमला 

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बलवा-मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी भोपाल, 1 फरवरी. परवलिया इलाके में शुक्रवार की रात घर लौट रहे तीन युवकों को 8 लोगों ने घेर लिया और […]

You May Like

मनोरंजन