बलवा-मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
भोपाल, 1 फरवरी. परवलिया इलाके में शुक्रवार की रात घर लौट रहे तीन युवकों को 8 लोगों ने घेर लिया और लाठी-डंडे तथा राड से प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में घायल एक युवक की हालत नाजुक बताई गई है, जबकि दो लोगों को कम चोट आई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा-मारपीट और हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि ग्राम झिरनिया निवासी जितेंद्र पाटीदार खेती किसानी करता है. शुक्रवार की रात करीब 9 बजे वह अपने दोस्तों दीपक और नीरज के साथ घर लौट रहा था. इसी बीच झिरनिया गांव की कलारी के पास सत्तू उर्फ सत्यनारायण ने उसे रोक लिया और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगा. जितेंद्र ने जब इसका विरोध किया तो सत्यनारायण ने अपने साथियों हर्ष शर्मा, सागर मीणा, रितिक मीना, रोहन उर्फ रंगा, कल्लू मीना, राहुल मीना और आशीष विश्वकर्मा के साथ मिलकर मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान जितेंद्र के साथियों दीपक और नीरज ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट कर दी. आरोपियों ने लाठी-डंडे और राड से हमला किया था, जिससे तीनों को गंभीर चोट आई है. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकले. घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नीरज की हालत नाजुक बताई गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर रात में ही उनके ठिकानों पर छापेमारी की और 6 आरोपियों को दबोच लिया, बाकी दो अन्य की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है.