इज़रायल द्वारा वेस्ट बैंक में की गई कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई – रिपोर्ट

काहिरा, 29 अगस्त (वार्ता) फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने कहा कि वेस्ट बैंक में बुधवार रात से शुरू हुई इजरायली कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 26 अन्य लोग घायल हुए हैं।

इससे पहले की रिपोर्टों में कहा गया कि बुधवार को वेस्ट बैंक के जेनिन, टुबास और तुल्कर्म में इजरायली सेना की कार्रवाई में नौ लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हुए।

इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने संयुक्त रूप से वेस्ट बैंक के जेनिन और तुल्कर्म क्षेत्रों में अभियान चलाया था, जिसमें नौ फिलिस्तीनी कट्टरपंथी मारे गए।

Next Post

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ दो सितंबर को खुलेगा

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद, (वार्ता) गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओं) दो सितंबर को खुलेगा। कंपनी की ओर से बुधवार को यहां जारी बयान में बताया गया है कि कंपनी ने अपनी पहली इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के […]

You May Like