हैदराबाद को हराकर जमशेदपुर ने कलिंगा सुपर कप के क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

भुवनेश्वर, 25 अप्रैल (वार्ता) जमशेदपुर एफसी ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हैदराबाद एफसी को हराकर कलिंगा सुपर कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।
कलिंगा स्टेडियम में गुरुवार रात खेले गये मुकाबले में जमशेदपुर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए हैदराबाद पर 2-0 से जीत दर्ज की।
विजेता टीम जमशेदपुर एफसी के लिए जेवियर सिवेरियो ने (39वें) मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद स्टीफन एजे ने (64वें) मिनट में गोल कर इस बढ़त को दोगुना कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। हैदराबाद की ओर से आखिरी क्षणों में शानदार खेल दिखाने का प्रयास किया लेकिन जमशेदपुर की बेहतरीन रक्षापंक्ति ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।
अब क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर एफसी का मुकाबला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होगा।

Next Post

VHP का प्रदर्शन गाड़ी में सोए थाना प्रभारी, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर

Fri Apr 25 , 2025
इंदौर: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा राजवाड़ा क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। इसी बीच अन्नपूर्णा थाना प्रभारी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद अपनी सरकारी गाड़ी में सोते हुए नजर आए। […]

You May Like