कौशांबी: माघ पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

कौशांबी 12 फरवरी (वार्ता) माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को कौशांबी जिले के विभिन्न गंगा घटों में स्नान के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं कासैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर तक 03 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चके हैं और लगातार श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।

माघ महीना के अतिम दिन आज तड़के से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शीतला धाम कड़ा में शुरू हो गया श्रद्धालुओं ने ठंड कम होने यह वजह से गंगा में सुखद स्नान किया। गंगा मैया की पूजा-अर्चना धूप दीप नैवेद्य पुष्प माला चढ़कर किया। मनवांछित फल प्राप्त के लिए मां गंगा से कामना की गई शीतला धाम कड़ा के कुबरीघाट, में तो दिन चढ़ते चढते श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

इसके अलावा कालेश्वरघाट, बाजारघाट, हनुमान घाट, गुजराती घाट के अलावा यहां के सभी गंगा घाटों में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी। माघ पूर्णिमा होने की वजह से मां शीतला देवी के दर्शनार्थ मंदिर में श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर शीतला देवी के दर्शन का फल प्राप्त किया। इसी क्रम में जिले के अफजलपुर सातो, लेहदरी, कंथुआ, शहजादपुर, संदीपनघाट, पल्हनाघाट, फतेहपुर गंगाघाट में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।

 

Next Post

सतना के समस्त शासकीय कार्यालयों का कार्यालयीन समय सुबह 10:00 से शाम 6:00 तक

Wed Feb 12 , 2025
सतना: जिले के नवागत कलेक्टर सतीश कुमार एस ने आज आदेश जारी करते हुए कहा है कि 11 फरवरी 2025 शासन के निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यालयो के कार्य दिवस सप्ताह में पांच दिवस, सोमवार से शुक्रवार एवं कार्यालयीन समय सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया […]

You May Like