अकरम ने की अपनी प्रतिमा की तारीफ, सोशल मीडिया में बना मजाक

कराची, (वार्ता) पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी नई प्रतिमा के निर्माण में किए गए ‘प्रयास’ की प्रशंसा की। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उसका मजाक उड़ाया जा रहा है।

हैदराबाद के नियाज स्टेडियम के बाहर स्थित इस प्रतिमा में अकरम को पाकिस्तान की 1999 विश्व कप किट में दिखाया गया है, जिसमें वे उपविजेता रहे थे। इसमें अकरम को उनके शानदार गेंदबाजी एक्शन में दिखाया गया है, लेकिन उनके चेहरे की विशेषताओं और बालों की ऑनलाइन आलोचना की गई है।

कुछ लोगों ने कहा कि यह अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन से अधिक मिलती-जुलती है, जबकि अन्य ने इसे दस प्रतिशत सीमेंट और 90 फीसदी निराशा का प्रतीक बनाया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अकरम ने मूर्तिकार के प्रयास के लिए धन्यवाद और प्रशंसा के साथ एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी मूर्ति के पास ही एक अन्य मूर्ति का हवाला देते हुए पोस्ट किया, “ हैदराबाद के नियाज़ स्टेडियम में मेरी मूर्ति स्थापित किए जाने के बारे में बहुत चर्चा हो रही है। मेरी मूर्ति निश्चित रूप से बाघ से बेहतर है। यह विचार ही मायने रखता है। रचनाकारों को श्रेय, प्रयास के लिए पूरे अंक और इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद।” स्टेडियम के प्रमुख शिराज लेघारी ने कहा “ कलाकार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन स्वीकार करते हैं कि यह अकरम से सौ प्रतिशत नहीं मिलता।” 1992 में विश्व कप जीतने वाले अकरम पाकिस्तान के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट और 356 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 502 विकेट लिए हैं।

 

Next Post

'ठग लाइफ' का हुआ बंटाधार

Sat Jun 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ‘ठग लाइफ’ का बॉक्स ऑफिस पर मीटर डाउन हो चुका है. फिल्म रिलीज के महज 9 दिनों में ही लाखों में सिमट गई है. अब देखने वाली बात होगी की दूसरे वीकेंड पर इसकी परफॉर्मेंस कैसी रहती […]

You May Like