खाद्य विभाग व राजस्व की टीम ने की सोमवारिया बाजार स्थित मोम्स बैकरी को किया सील
शाजापुर:कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सामग्रियों की जांच कर रही टीम ने सोमवारिया बाजार स्थित मोम्स बैकरी में गंदगी और खाद्य पदार्थों में कीड़े मिले. जिसके चलते अधिकारियों ने बैकरी को सील कर पंचनामा बनाया. इधर टीम के आने की सूचना मिलते ही कुछ दुकानदारों में हडक़ंप मच गया जो अपनी दुकाने बंद कर गए.कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को खाद्य विभाग व राजस्व विभाग की टीम द्वारा दुकानों से खाद्य पदार्थों के सेंपल लेकर जांच की जा रही है. इस दौरान अधिकारियों की टीम सोमवारिया बाजार स्थित मोम्स बैकरी पहुंची और जांच की तो उन्हें वहां खाद्य सामग्रियों में कीड़े दिखाई दिए. वहीं जहां खाद्य सामग्री बनाई जा रही थी वहां सफाई भी नहीं थी. जिसके चलते अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर बैकरी को सील करने का निर्णय लिया. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बैकरी को सील किया गया है. जिसे आगे अधिकारियों को भेजा जाएगा जिनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इन दुकानों पर भी की जांच….
टीम ने सोमवारिया बाजार के अलावा अमूल पार्लर, आदर्श मिष्ठान, श्री राम राबड़ी, सांवरिया स्वीट्स, हीरा स्वीट्स सहित कई होटलों और दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई, रबड़ी और दूसरी खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए. जांच टीम ने इस दौरान दुकानों के लाइसेंस चेक करने के साथ ही कोल्डड्रिंक और अन्य बोतल बंद पेय पदार्थो और डब्बा बंद खाद्य सामग्री की एक्सपायरी डेट और दूसरे मानकों की जांच भी की. बाजार में कई जगह दूषित और खुले परिसर में खाद्य सामग्री बनने के साथ साफ सफाई का अभाव भी दिखाए. इस पूरी कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार, जिला खाद्य अधिकारी सहित प्रशासन की टीम के कई अधिकारी मौजूद थे. बाजार में जांच टीम के अचानक पहुंचने से दुकानदारों में हडक़ंप देखा गया.
दुकानेें बंद कर गए व्यापारी…
बुधवार को सोमवारिया बाजार स्थित कई दुकानों की अधिकारियों ने जांच की. इस दौरान जहां अनियमित्ताएं पाई गई उन्हें समझाईश दी गई. इधर अधिकारियों द्वारा जांच करने की सूचना जब बाजार में फैली तो कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए तो कुछ दुकानदारों को अधिकारियों ने अपने यहां सफाई रखने, एक ही तेल का बार बार इस्तेमाल न करने तथा ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान खाद्य अधिकारी दीपा टटवाड़े, राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार नाहिदा अंजूम सहित पटवारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई…
नायब तहसीलदार नाहिता अंजूम ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए लोगों को शुद्ध व सही सामग्री मिले इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. जहां भी अनियमित्ता मिलेगी या मानकों का ध्यान नहीं रखा जाएगा वहां कार्रवाई की जाएगी.