ओंकारेश्वर
150 साल पुराना ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन जमादोज नए स्टेशन का काम प्रगति पर ओंकारेश्वर रोड स्टेशन जो सन 1874 में बनकर तैयार हुआ था।
ब्रॉड गेज लाइन होने के कारण नया स्टेशन आगे मोरघडी के पास बनाया गया है
इस कारण इस स्टेशन का कोई उपयोग नहीं होने के कारण रेलवे द्वारा जमीदोज किया जा रहा है।
मध्य भारत की सबसे लंबी मीटर गेज रेल लाइन करीब 2000 किलोमीटर दक्षिण से उत्तर भारत को जोड़ती थीं
ब्रैडगेज रेलवे लाइन से जुड़ने के कारण यंहा जमीनों के भाव बढ़ गए है