० सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन अन्तर्गत नियम विरुद्ध संचालित 13 अवैध क्लीनिकों को नोटिस देने के दो माह बाद भी नही हुई कार्यवाही को लेकर खड़े हो रहे सवाल
सीधी/रामपुर नैकिन 10 अक्टूबर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन क्षेत्र में संचालित धनकुबेर राजनैतिक पहुंच वाले 13 अवैध क्लीनिकों के खिलाफ नोटिस देने के दो माह बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नही होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। अवैध क्लीनिकों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन द्वारा एसडीएम रामपुर नैकिन पत्र भी लिखा गया है। अब सिर्फ एसडीएम के निर्देश का इंतजार हो रहा है।
यहां बताते चलें कि नवभारत की खबर संज्ञान में लेते हुये सीएमएचओ ने बीएमओ सामु.स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन को अवैध क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन अंतर्गत एक दर्जन से अधिक चिन्हित की गई अवैध क्लीनिक संचालकों को पूर्व बीएमओ डॉ.वरूण सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 13 क्लीनिक संचालकों को पत्र क्रमांक 2075, दिनांक 26 अगस्त 2024 को नोटिस जारी कर वैधता से संबंधित समूचे कागजात तीन दिवस के अंदर मांगे गये थे। नोटिस जारी होते ही अवैध क्लीनिक संचालकों एवं तथाकथित झोलाछाप डॉक्टरों में हडक़म्प मच गया। कार्रवाई होने से पूर्व ही तत्कालीन बीएमओ डॉ.वरूण सिंह को यहां से हटा दिया गया। इसके बाद अवैध क्लीनिक संचालकों को जारी की गई नोटिस पर कार्रवाई का मामला भी ठंडे बस्ते में कैद हो गया।
जानकार सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध क्लीनिकों के संचालन पर कार्रवाई न होने के पीछे खास वजह संबंधित अधिकारियों द्वारा राजनैतिक पहुंच वाले इन धनकुबेर अवैध क्लीनिक संचालकों से सुविधा शुल्क लेकर संरक्षण देना है। क्षेत्र में लंबे समय से अवैध तरीके से क्लीनिक का संचालन कर रहे कई कथित डॉक्टरों द्वारा अकूत सम्पदा अर्जित की गई। इनके द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिये राजनैतिक संरक्षण का सहारा लिया जाता है। इसी वजह से इनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो पाती। यदि कोई विभागीय अधिकारी अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू करता है तो उसे जल्द से जल्द हटवा दिया जाता है। अधिकांश कथित डॉक्टरों की पहुंच के आगे जिम्मेदार अधिकारी भी इन पर कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पाते। अवैध क्लीनिकों की स्थिति यह है कि यहां बिना वैध डिग्री एवं डिप्लोमा के ही सभी तरह के मर्जों का उपचार किया जा रहा है। छोटे आपरेशन भी करने में इनके द्वारा कोई गुरेज नहीं किया जाता। अब देखना है कि आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर धन कुबेर बने राजनैतिक पहुंच रखने वाले इन चिन्हित अवैध क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही होती है या नही, यह तो आगामी होने वाली जांच और कार्यवाही के बाद ही पता चलेगा।
००
इन अवैध क्लीनिकों की होनी है जांच
रामपुर नैकिन क्षेत्र में जिन अवैध क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी की गई थी उनमें डॉ.शिओमोल माण्डल ग्राम पोस्ता, डॉ.अमित वर्मन ग्राम रिमारी, डॉ.जगदीश सरकार ग्राम कपुरी कोठार, डॉ.चन्द्रशेखर विश्वकर्मा ग्राम कपुरी कोठार, डॉ.अजय विश्वास ग्राम पिपरांव, डॉ.सुभता माण्डल ग्राम पिपरांव, अभिलाष पटेल सिया मेडिकल स्टोर बस स्टैण्ड रामपुर नैकिन, डॉ.रतन राय ग्राम मढ़ा, डॉ.दीपू विश्वास गड्डी रोड रामपुर नैकिन, डॉ.आदित्य सिंह रामपुर नैकिन, डॉ.रामबहोर पटेल रामपुर नैकिन, डॉ.रामजी द्विवेदी रामपुर नैकिन शामिल हैं।
००
निष्पक्ष जांच हुई तो कार्यवाही तय है
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन अंतर्गत संचालित अवैध क्लीनिकों जिन्हे तत्कालीन बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन डॉ.वरुण सिंह द्वारा नोटिस जारी की गई थी। उनकी बिना किसी राजनैतिक एवं आर्थिक दबाव के स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारी क्लीनिक संचालन हेतु निर्धारित मापदण्डों की औपचारिकता की जगह निष्पक्षता से गहनता जांच करते हैं तो आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन अवैध क्लीनिक संचालकों के चौंकाने वाले मामले सामने आयेंगे और प्रदेश स्तर की एक बड़ी कार्यवाही करने की सफलता मिलेगी।
००
इनका कहना है
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा पत्र भेजा गया था। उस समय से कुछ अति आवश्यक शासन की योजनाओं के कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य शिवरों के चलते चिन्हित अवैध क्लीनिकों की जांच एवं कार्यवाही नही हो पाई है। बीएमओ से चर्चा कर जल्द ही स्वास्थ्य अमले एवं राजस्व व पुलिस प्रशासन की टीम गठित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
शैलेश द्विवेदी, एसडीएम रामपुर नैकिन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी के निर्देश के पालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन अंतर्गत नोटिस दी गई चिन्हित अवैध क्लीनिकों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन एवं निर्देश के साथ आवश्यक सहयोग के लिए एसडीएम रामपुर नैकिन एवं एसडीओपी चुरहट को 25 सितम्बर 2024 को पत्र लिखा गया था। जैसे ही एसडीएम के निर्देश मिलते हैं वैसे ही गठित टीम के साथ निष्पक्ष जांच कार्यवाही की जायेगी।
डॉ.प्रेरणा त्रिपाठी, बीएमओ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन
००००००००००००००