राहुल बोस ने देहरादून में ‘कैंसर जागरूकता रन’ को दिखाई हरी झंडी

देहरादून, (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून स्थित कासीगा स्कूल और इंडो-कैनेडियन कैंसर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को आयोजित ‘कैंसर जागरूकता रन’ को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता राहुल बोस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राहुल ने अपने संबोधन में कहा,“यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि भावी युवा पीढ़ी और समाज के प्रबुद्ध सचेतक हमारे शिक्षक, एक ऐसे मुहिम के लिए आगे आ रहे हैं, जो लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है।”

राहुल ने कहा कि इन अभियानों के माध्यम से ही सामाजिक जागृति पैदा की जा सकती है। यह सर्वथा सत्य है कि समुदाय चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, उसके संकल्पित प्रयासों से सामाजिक बदलाव की लहरें पैदा की जा सकती हैं और कासीगा स्कूल इसका एक अन्यतम उदाहरण है।

स्कूल के हेडमास्टर राशिद शरफुद्दीन ने राहुल बोस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस दौड़ में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने 2.5 किमी की दूरी तय की। विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के प्रतिभागियों ने इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के प्रति समष्टिगत प्रतिबद्धता का प्रदर्शन हुआ।

Next Post

सनी देओल की फिल्म जाट ने तीन दिनों में भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपये की कमाई की

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की फिल्म जाट ने तीन दिनों में भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा […]

You May Like

मनोरंजन