यूनिटी बैंक ने मध्‍यप्रदेश में अपना विस्‍तार किया


  • व्‍यवसाय के बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने के लिये भोपाल में 2 नई शाखाएं खोली
  • त्रिलंगा और अरेरा कॉलोनी में खुली शाखाएं
  • यूनिटी बैंक अब मध्‍यप्रदेश के इंदौर, सिवनी (पेंच) और भोपाल में उपस्थित है
  • लोग मोबाइल ऐप तथा नई शाखाओं पर बैंकिंग की स्‍मार्ट, सुविधाजनक और आसान सुविधाएं ले सकते हैं
  • यूनिटी बैंक द्वारा फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 9.50% सालाना और बचत खातों पर 7.50% वार्षिक ब्‍याज दरों की पेशकश की जाती है

यूनिटी बैंक के खास आकर्षण:-

डिजिटल ऑनबोर्डिंग: डिजिटल ऑनबोर्डिंग की अभिनव प्रक्रिया से ग्राहक कहीं से भी बचत खाते, सावधि जमा और पर्सनल लोन तेजी से और सुविधा के साथ खोल सकते हैं।

आकर्षक ब्‍याज दरें: जमा खातों पर 7.50% प्रतिवर्ष* तक और सावधि जमा पर 9.50%* प्रतिवर्ष तक ब्‍याज

लॉकर सुविधा: चुनिंदा शाखाओं में प्रतिस्‍पर्द्धी दरों पर लॉकर्स उपलब्‍ध हैं

संपत्ति प्रबंधन: बीमा, म्‍युचुअल फंड्स तथा संपत्ति की अन्‍य श्रेणियों में समाधान


भोपाल, 17 फरवरी, 2025- नये जमाने की बैंक यूनिटी स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (यूनिटी बैंक) ने भारत के दिल, यानि मध्‍यप्रदेश में अपनी उपस्थिति को बढ़ाया है। इसके तहत बैंक ने भोपाल में 2 नई शाखाओं का उद्घाटन किया है। यूनिटी बैंक का यह विस्‍तार राज्‍य में व्‍यवसाय के लिये बढ़ रहे अवसरों का लाभ उठाने के लिये हुआ है। इसमें ग्राहकों को जमा राशि पर आकर्षक ब्‍याज दरें और उद्यमियों तथा आम लोगों को तैयार वित्‍तीय समाधानों की पेशकश की जायेगी।

यह शाखाएं भोपाल की त्रिलंगा और अरेरा कॉलोनी में खोली गई हैं।

यूनिटी बैंक वरिष्‍ठ नागरिकों के लिये 9.50% प्रतिवर्ष* की आकर्षक दर पर सावधि जमा की पेशकश करती है, जबकि दूसरे निवेशक 9.00% प्रतिवर्ष* की दर से ब्‍याज अर्जित कर सकते हैं। यूनिटी बैंक बचत खातों के लिये 7.50% प्रतिवर्ष, 5 लाख रूपये से ज्‍यादा की शेषराशि पर … और 1 लाख रूपये अधिक तथा 5 लाख रूपये तक के जमा शेष पर 7.25% प्रतिवर्ष* ब्‍याज देती है (मासिक भुगतान)। इसके अलावा, चुनिंदा शाखाओं में प्रतिस्‍पर्द्धी दरों पर लॉकर्स भी उपलब्‍ध हैं।

यूनिट बैंक के भोपाल में आने का लक्ष्‍य है वहाँ बढ़ रहे व्‍यवसाय के अवसरों का लाभ उठाना। ग्राहकों को जमाराशि पर आकर्षक ब्‍याज दरें देना, एसएमई और एमएसएमई को बिजनेस लोन देना तथा इससे महत्‍वपूर्ण, मध्‍यप्रदेश के नागरिकों को ज्‍यादा स्‍मार्ट, तेज और सशक्‍त बैंक के साथ बैंकिंग करने का मौका देना भी उसका लक्ष्‍य है।

यूनिटी बैंक के एमडी और सीईओ इंद्रजीत कमोत्रा ने कहा, ‘’मध्‍यप्रदेश में अपनी उपस्थिति को बढ़ाना यूनिटी बैंक के लिये एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। यह राज्‍य न सिर्फ भौगोलिक दृष्टि से भारत का हृदय है, बल्कि तेजी से बढ़ रहा एक आर्थिक केन्‍द्र भी है। कृषि, विनिर्माण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में शानदार तरक्‍की के साथ मध्‍यप्रदेश में उद्यमियों तथा पेशेवरों की आबादी भी बढ़ रही है। ऐसे में यह राज्‍य असीम संभावनाएं देता है। यूनिटी बैंक मध्‍यप्रदेश के निवासियों के लिये तैयार बैंकिंग के स्‍मार्ट, सुरक्षित एवं सुविधाजनक समाधान पेश करते हुए यहाँ की जीवंत अर्थव्‍यवस्‍था में सहयोग प्रदान करेगी। डिजिटल को प्राथमिकता देने का हमारा तरीका मध्‍यप्रदेश में तकनीक के जानकार और उद्यमी समुदायों के लिये अबाध वित्‍तीय प्रबंधन सुनिश्चित करेगा।‘’

यूनिटी बैंक एक शेड्यूल्‍ड कॉमर्शियल बैंक है, जिसकी प्रवर्तक सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेस लि. है। उसके पास 10000 करोड़ रूपये का जमाराशि आधार, 8500+ करोड़ रूपये का लोन बुक और भारत के 20+ राज्‍यों तथा संघ शासित क्षेत्रों में लगभग 300 बैंकिंग आउटलेट्स का एक नेटवर्क है।

यूनिटी बैंक और उसकी सेवाओं पर ज्‍यादा जानकारी के लिये कृपया www.theunitybank.com पर जाएं।

चुनिंदा अवधियों पर। नियम एवं शर्तें लागू

Next Post

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में कृषि प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों के हित में पूरी संवेदना के साथ काम करने के अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश* *रबी फसलों के अंतर्गत क्षेत्रफल कवरेज गत वर्ष की तुलना में 9.62 लाख हेक्टेयर अधिक* *चालू रबी […]

You May Like