सनी देओल की फिल्म जाट ने तीन दिनों में भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपये की कमाई की

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की फिल्म जाट ने तीन दिनों में भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।

सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज का सनी के फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म जाट के जरिये सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के बाद करीब दो साल बाद वापसी की है। फिल्म जाट को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन भारतीय बाजार में 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म जाट ने दूसरे दिन सात करोड़ रुपये की कमाई की। अब फिल्म जाट के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जाट ने तीसरे दिन पर 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म जाट भारतीय बाजार में 26.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है।इस फिल्म में उर्वशी रौतेला ने भी डांस नंबर किया है। सनी देओल के एक्शन करते हुए वीडियोज वायरल हैं, वहीं फिल्म में सनी देओल के ‘सॉरी बोल’ जैसे डायलॉग भी पसंद किए जा रहे हैं।

Next Post

दोस्तों ने मजदूर के शरीर में कम्प्रेसर से भरी हवा, नसें फटने से मौत

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:आजाद नगर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में मजदूरी करने वाले युवक की कम्प्रेसर से हवा भरने के चलते मौत हो गई. घटना रविवार सुबह की है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.मृतक […]

You May Like

मनोरंजन