शाजापुर जिले में अभी 9 मरीज है,जिनका उपचार चल रहा है। डेंगू का कहर सितंबर माह में बढ़ता जा रहा है। इसी महीने तीन मरीज सामने आएं हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है,वहीं लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
क्यों होता है डेंगू क्या सावधानी बरतनी चाहिए
डेंगू एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। घर के आसपास जलजमाव न होने दें। पानी टंकी का ढक्कन बंद कर रखें। खिड़की में जाली लगवाए। डेंगू होने पर व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, मिचली और उलटी जैसी शिकायतें होती हैं। यह लक्षण मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इस मामले में जिला मलेरिया अधिकारी आर एस जाटव ने बताया मलेरिया विभाग द्वारा टीम गठित कर दी गई है। पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। मलेरिया एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है। मच्छरों के लावा को नष्ट किया जा रहा है। जनवरी से लेकर अभी तक जिले में डेंगू के 9 मरीज सामने आएं है।