खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर शुरू

मुंबई, (वार्ता) खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर शुरू हो गयी है।

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी और एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘लवयापा’ दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित रोमांटिक ड्रामा है।खुशी कपूर और जुनैद खान की दमदार केमिस्ट्री से सजी यह फिल्म डिजिटल युग में रिश्तों की जटिलताओं, विश्वास और सच्चाई की कहानी को मनोरंजक अंदाज़ में पेश करती है। यह फिल्म 2022 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘लव टूडे’ का हिंदी रूपांतरण है।इस फिल्म खुशी कपूर और जुनैद खान के साथ ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, आदित्‍य कुलश्रेष्‍ठ और निखिल मेहता की भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं।

निर्देशक अद्वैत चंदन ने कहा, “हम सब सोचते हैं कि हमें प्यार हो गया है, लेकिन फिर हो जाता है ‘लवयापा’! यह एक युवा कपल की ग्रोथ की कहानी है और इसे बनाना मेरे लिए बेहद मजेदार अनुभव था। अब जब यह जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है, तो मैं चाहता हूं कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखें।”

जुनैद खान ने कहा, “यह स्क्रिप्ट मेरे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर थी और मुझे एक अभिनेता के रूप में विकसित होने में मदद मिली। लवयापा में विश्वास, ईमानदारी और प्यार जैसे शाश्वत विषयों को बहुत ही प्रासंगिक तरीके से दिखाया गया है। मुझे खुशी है कि अब यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर है और मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें।”

खुशी कपूर ने कहा, “जब अद्वैत ने पहली बार स्क्रिप्ट सुनाई थी, तो मुझे तुरंत इससे जुड़ाव महसूस हुआ। यह एक चटपटी, गड़बड़झाले वाली और बेहद दिलचस्प लव स्टोरी है, जिसमें मजेदार गाने भी हैं। कलाकारों और टीम के साथ काम करके मुझे बहुत आनंद आया। अब जब फिल्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है, तो मैं चाहती हूं कि हर कोई इसे देखे और एंजॉय करे।”

Next Post

नेचुरल स्टार नानी ने फिल्म 'द पैराडाइज' के लिये किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

Sat Apr 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) नैचुरल स्टार नानी ने अपनी आगामी फिल्म द पैराडाइज के लिये जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। नानी ने एक इंटरव्यू के दौरान द पैराडाइज के लिए अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के अनुभव और सफर के बारे […]

You May Like

मनोरंजन