पाकिस्तान में बम विस्फोट में ग्यारह लोगों की मौत

इस्लामाबाद (वार्ता) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले में एक वाहन के पास शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई।

हरनाई के उपायुक्त हजरत वली ने बताया कि हरनाई के शाहराग इलाके में मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन में सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस, सुरक्षा बल और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां एक जोड़े की हालत गंभीर है।

उपायुक्त ने बताया कि सड़क किनारे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया गया था और रिमोट कंट्रोल डिवाइस का उपयोग करके उसमें विस्फोट किया गया।

अधिकारी ने बताया कि मजदूर कोयला खदान में काम करने जा रहे थे तभी उन पर हमला हुआ।

मेहर समाचार एजेंसी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खनिकों की मौत पर दुख जताया और हमले की निंदा की।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘निर्दोष और निहत्थे नागरिकों के जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार उन क्रूर तत्वों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ उन्होंने पुष्टि की कि देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के प्रयास सक्रिय रूप से चल रहे हैं।

Next Post

कांग्रेस महासचिव हरीश चौधरी मध्यप्रदेश के प्रभारी बनाए गए

Sat Feb 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल,(वार्ता) कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने आज पार्टी महासचिव हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया। पार्टी के अनुसार श्री हरीश चौधरी मध्यप्रदेश के अब तक प्रभारी रहे भंवर जितेंद्र सिंह का स्थान लेंगे। यह नियुक्ति […]

You May Like