कांग्रेस महासचिव हरीश चौधरी मध्यप्रदेश के प्रभारी बनाए गए

भोपाल,(वार्ता) कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने आज पार्टी महासचिव हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया।

पार्टी के अनुसार श्री हरीश चौधरी मध्यप्रदेश के अब तक प्रभारी रहे भंवर जितेंद्र सिंह का स्थान लेंगे। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है। बताया गया है कि श्री हरीश चौधरी राजस्थान में पूर्व मंत्री रह चुके हैं।

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया के जरिए नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी महासचिव श्री चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि श्री चौधरी के जमीनी अनुभव का लाभ कांग्रेस की संगठन विस्तार योजनाओं को मिलेगा। श्री पटवारी ने निवर्तमान प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह के संदर्भ में कहा कि उनके साथ कार्य करना उनके जीवन का सबसे ऊर्जावान अनुभव रहा।

 

Next Post

संविधान की व्याख्या के बहाने अधिकारों का हनन नहीं हो सकता - जगदीप धनखड़

Sat Feb 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि हमारे देश में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के चयन में क्या देश के मुख्य न्यायाधीश को भागीदार होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि क्या […]

You May Like

मनोरंजन