एलेक्जेंड्रा ऐला को हराकर इगा स्वियाटेक मैड्रिड ओपन के अगले दौर

मैड्रिड 25 अप्रैल (वार्ता) पोलैंड इगा स्वियाटेक ने फिलीपींस की उभरती हुयी टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंड्रा ऐला को हरा कर मैड्रिड ओपन के अगले दौर में जगह बना ली है।
गुरुवार को खले गये मुकाबले में चैंपियन इगा स्वियाटेक ने एलेक्जेंड्रा एला को 4-6, 6-4, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
वहीं एक अन्य मुकाबले में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने खराब शुरूआत के बाद वापसी करते हुए यूक्रेन की डायना यस्त्रेम्स्का को 0-6, 6-2, 7-5 से हराया। अगले दौर में गॉफ का अमेरिका की अन ली से होगा।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन अमेरिका की मैडिसन कीज ने इटली की लुसिआ ब्रोनजेटी को 6-4, 6-3 से हराकर अंतिम 32 में जगह बनाई। अगले दौर में मैडिसन क्रीज का मुकाबला रूस की अन्ना कालिन्स्काया से होगा।

Next Post

थाईलैंड के राजा अपनी पहली भूटान यात्रा पर

Fri Apr 25 , 2025
थिम्फू 25 अप्रैल (वार्ता) भूटान की पहली यात्रा पर आये थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न और महारानी सुथिदा का शुक्रवार को यहां पारंपरिक भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा कई दृष्टियों से ऐतिहासिक है – कूटनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और रणनीतिक। यह महाराज महा वजिरालोंगकोर्न की राजसिंहासनारूढ़ होने के बाद पहली […]

You May Like