ओडिशा में भारत बायोटेक के संयंत्र का भ्रमण किया सिंगापुर के राष्ट्रपति ने

भुवनेश्वर 18 जनवरी (वार्ता) सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने शनिवार को ओडिशा में भारत बायोटेक के वैक्सीन विनिर्माण संयंत्र का दौरा किया।

भारत यात्रा पर आए राष्ट्रपति षणमुगरत्नम शुक्रवार से ओडिशा के दो दिन के भ्रमण पर है। उन्होंने आज दूसरे दिन अन्य कार्यक्रमों के अलावा जैव प्रौद्योगिकी में ओडिशा के विकास का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर उनकी यात्रा की तस्वीरें के साथ इसकी जानकारी देते हुए कहा,“

स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत-सिंगापुर सहयोग दोनों देशों के लोगों के लिए अत्यधिक मूल्यवान होगा।”

श्री षणमुगरत्नम ने कल भुवनेश्वर में ओडिशा के शिल्प संग्रहालय कलाभूमि में ‘जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन’ देखा और उसकी सराहना की। उन्होंने राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को शिल्प संग्रहालय का दौरा किया। इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी भी थे।

Next Post

आज राजधानी के 35 इलाकों में होगी बिजली कटौती

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन