क्राइस्टचर्च 14 मार्च (वार्ता) मालकी मदारा (तीन विकेट), इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान चामरी अट्टापटू (64) की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका की महिला टीम ने शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 35 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। मालकी मदारा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
न्यूजीलैंड के 101 रन के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान चामरी अट्टापटू और विश्मी गुणरत्ने की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए (46) रन जोड़े। सातवें ओवर में जेस केर ने विश्मी गुणरत्ने (सात) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा (दो) रन और कविशा दिलहारी (12) रन बनाकर आउट हुई। हालांकि इस दौरान चामरी अट्टापटू एक छोर थामे लगातार रन बनाती रही। चामरी अट्टापटू ने 48 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए (64) रनों की विजयी पारी खेली। नीलक्षिका सिल्वा (12) रन बनाकर नाबाद रही। श्रीलंका ने 14.1 ओवर में तीन विकेट पर 102 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।
न्यूजीलैंड की ओर से जेस केर ने दो विकेट लिये।
इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने अपना पहला विकेट सात रन के स्कोर पर गवां दिया। जॉर्जिया प्लिमर (दो) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एम्मा मैकलियोड ने कप्तान सूजी बेट्स के साथ पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हुई। पांचवें ओवर में मदारा ने सूजी बेट्स 14 गेंद में (21) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके और अंतराल पर अपने विकेट गवांते रहे। जेस केर ने (10) रन बनाये। एम्मा मैकलियोड ने न्यूजीलैंड के सर्वाधिक (44) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18.5 ओवर में 101 पर सिमट गई।
श्रीलंका की ओर से मालकी मदारा ने 14 रन देकर तीन विकेट विकेट लिये। इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी को दो-दो विकेट मिले। चमारी अट्टापटू और सुगंधिका कुमारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।