एक पेड़ मां के नाम अभियान अब बना जनअभियान-शर्मा

करौली, 07 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अब जनअभियान बन गया है और प्रदेश में बुधवार को हरियाली तीज पर दो करोड़ से अधिक पौधारोपण करके कीर्तिमान स्थापित किया है।

श्री शर्मा बुधवार को करौली जिले के सपोटरा में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अभियान उनका प्रकृति की सेवा करने एवं मां के प्रति सम्मान का भाव दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में भी ‘‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’’ प्रारम्भ कर इस वर्ष सात करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है और

हरियालो राजस्थान के तहत प्रदेशभर में मनाए गए 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के तहत दो करोड़ से अधिक पौधारोपण किया गया है।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति “एक पेड़ मां के नाम“ जरूर लगाये एवं उसकी देखभाल भी करे।

उन्होंने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में 75वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया है। इस अभियान की सफलता से विकसित राजस्थान का सपना भी साकार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपरलीक से किसान के बेटे और युवाओं के सपनों को रौंदने वालों के खिलाफ हमारी सरकार निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है। हमारी सरकार इस वर्ष एक लाख पदों पर भर्तियां करेगी वहीं पांच वर्ष में चार लाख नौकरियां युवाओं को देगी, जिससे युवा अपने परिवार का सहारा बन सकेंगे।

इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेशभर में सघन वृक्षारोपण किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नारेश्वर मंदिर में दर्शन किए एवं परिसर में पौधारोपण किया।

 

Next Post

आईडीएफ ने गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद के हथियार उत्पादन सुविधा को निशाना बनाया

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email येरुशलम, 07 अगस्त (वार्ता) इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बुधवार को कहा कि उसने गाजा पट्टी के दीर अल बलाह शहर में एक मानवीय इलाके के भीतर ऐसे स्थान पर हमला किया है, जहां कथित रूप से […]

You May Like