खरगोन। जिले में महानगरों की दर्ज पर प्रतिबंधित नशा बिक्री के मामले तेजी से बढ़ रहे है। अब तक गांजा, अवैध शराब की शिकायतें सामने आती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से ब्राउन शुगर, अफीम, हेरोइन जैसे जानलेवा और महंगा नशा भी जिले में बेचने के मामले सामने आ चुके है। तेजी से फैल रहे इस कारोबार पर पुलिस नकेल कसने के लिए के साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस एक्शन प्लान तैयार कर रही है।
इसके लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन में थाना स्तर पर मादक पदार्थों गांजा/ अफीम आदि की कार्यवाही के अनुसंधान के लिए 01 दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया। उक्त सेमिनार में जिले के समस्त थानो से सहायक उप निरीक्षक व उप निरीक्षक स्तर के अधिकारीयों की उपस्थित में एनसीबी इन्दौर झोन से आए विधि विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रजापति ने कार्रवाई के तौर तरीके बताए। अवैध मादक पदार्थों में पुलिस के द्वारा किये जाने वाली कार्रवाई जैसे जप्ती, गिरफ्तारी, सेम्पलिंग आदि कार्यवाही संबंधित एनडीपीएस एक्ट संबंधित प्रावधानों की बारीकि से जानकारी दी। पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान क्या.क्या कार्यवाही करनी चाहिए व नहीं करनी चाहिए वह भी बताया गया। प्रिट्रायल ड्रग डिस्पोजल तथा 52 ए की कार्यवाही संबंधित नवीन संशोधनों के संबंध में सभी को बताया गया। अवैध मादक पदार्थ की कार्यवाही की फोटो ग्राफी/ वीडियों ग्राफी अनिवार्य रूप करें। प्रशिक्षण से नारकोटिक्स की तस्करी और बिक्री करने वाले आपराधिक की धरपकड़ और उन्हे सजा दिलाने मे मदद मिलेगी।
……