नशे के खिलाफ पुलिस छेड़ेगी अभियान, सख्त कार्रवाई के लिए बनाया जा रहा एक्शन प्लान

खरगोन। जिले में महानगरों की दर्ज पर प्रतिबंधित नशा बिक्री के मामले तेजी से बढ़ रहे है। अब तक गांजा, अवैध शराब की शिकायतें सामने आती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से ब्राउन शुगर, अफीम, हेरोइन जैसे जानलेवा और महंगा नशा भी जिले में बेचने के मामले सामने आ चुके है। तेजी से फैल रहे इस कारोबार पर पुलिस नकेल कसने के लिए के साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस एक्शन प्लान तैयार कर रही है।

इसके लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन में थाना स्तर पर मादक पदार्थों गांजा/ अफीम आदि की कार्यवाही के अनुसंधान के लिए 01 दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया। उक्त सेमिनार में जिले के समस्त थानो से सहायक उप निरीक्षक व उप निरीक्षक स्तर के अधिकारीयों की उपस्थित में एनसीबी इन्दौर झोन से आए विधि विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रजापति ने कार्रवाई के तौर तरीके बताए। अवैध मादक पदार्थों में पुलिस के द्वारा किये जाने वाली कार्रवाई जैसे जप्ती, गिरफ्तारी, सेम्पलिंग आदि कार्यवाही संबंधित एनडीपीएस एक्ट संबंधित प्रावधानों की बारीकि से जानकारी दी। पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान क्या.क्या कार्यवाही करनी चाहिए व नहीं करनी चाहिए वह भी बताया गया। प्रिट्रायल ड्रग डिस्पोजल तथा 52 ए की कार्यवाही संबंधित नवीन संशोधनों के संबंध में सभी को बताया गया। अवैध मादक पदार्थ की कार्यवाही की फोटो ग्राफी/ वीडियों ग्राफी अनिवार्य रूप करें। प्रशिक्षण से नारकोटिक्स की तस्करी और बिक्री करने वाले आपराधिक की धरपकड़ और उन्हे सजा दिलाने मे मदद मिलेगी।
……

Next Post

लक्ष्मणबाग मंदिर में भगवान जगन्नाथ हुए बीमार, नगर वैद्य कर रहे उपचार 15 दिन बाद होगे स्वस्थ्य

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 22 जून, रीवा में स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में स्थापित भगवान जगन्नाथ स्वामी बीमार हो गये है. जिनका उपचार नगर वैद्य द्वारा किया जा रहा है. भगवान जगन्नाथ 15 दिन के अंदर स्वस्थ हो जायेगे. […]

You May Like

मनोरंजन